Advertisment

Kanpur News: खुले नाले में गिरकर तीन साल की मासूम बच्ची की मौत, लापरवाही पर एसीपी ने फटकारा

जाजमऊ क्षेत्र में बुधवार को खेलते समय तीन साल की मासूम बच्ची सानिया की 12 फीट गहरे खुले नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय वह घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ बैडमिंटन खेल रही थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

author-image
Vivek Srivastav
22 a1 (2)

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। जाजमऊ क्षेत्र में बुधवार को खेलते समय तीन साल की मासूम बच्ची सानिया की 12 फीट गहरे खुले नाले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय वह घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ बैडमिंटन खेल रही थी। खेल के दौरान उसका रैकेट नाले में गिर गया, जिसे निकालने के प्रयास में वह अचानक फिसलकर नाले में जा गिरी।
बच्ची के साथ मौजूद बच्चों ने तुरंत घर जाकर उसकी मां और अन्य लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। इलाके के युवक सलमान ने अपनी जान जोखिम में डालकर नाले में उतरकर बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

दो दिन के भीतर सभी खुले नालों को ढकने के निर्देश दिए

सूचना पर एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने नाले की देखरेख करने वाली जाजमऊ टेनरी एफ्लुएंट ट्रीटमेंट एसोसिएशन (जटेटा) के सचिव मोहम्मद रिजवान नादरी से जवाब-तलबी की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसीपी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि लापरवाही के कारण एक मासूम की जान गई है।
एसीपी ने जटेटा को दो दिन के भीतर सभी खुले नालों को ढकने के निर्देश दिए हैं और साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के निर्देश भी जारी किए हैं।
मूलरूप से लखनऊ निवासी जकी अहमद अपनी पत्‍नी और चार बेटियों के साथ जाजमऊ के बुढ़िया घाट में रहते हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

यह भी पढ़ें : UP Politics: संविधान दिवस पर बोलीं मायावती, ईमानदारी से काम करें केंद्र व राज्य सरकारें

यह भी पढ़ें : UP News: CM Yogi बोले, हमारा संविधान भारत की अनेकता को एकता में जोड़ने वाला है

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा हमला, बाबा साहब ने वोट का अधिकार दिया, भाजपा उसी को छीन रही

Kanpur News | Kanpur News in Hindi | kanpur news today | kkanpur news today in hindi | Latest Kanpur News in Hindi 

Kanpur News kanpur news today Kanpur News in Hindi Latest Kanpur News in Hindi kkanpur news today in hindi
Advertisment
Advertisment