/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/27/27-c3-2025-11-27-11-43-16.png)
मृतका का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। रावतपुर के आदर्शनगर में पारिवारिक विवाद से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची टीम ने फोरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आठ साल पहले किया था प्रेम विवाह
मिली जानकारी के अनुसार, आदर्शनगर में शिवमंगल सिंह के मकान में किराए पर रह रहे शुभम पेशे से ऑटो चालक हैं। उनके परिवार में 28 वर्षीय पत्नी मोनिका उर्फ मोना और दो बच्चे आयशा व रचित हैं। बुधवार शाम मकान मालिक ने कमरे को लंबे समय तक बंद देखकर शुभम और पुलिस को सूचना दी।
शुभम घर पहुंचे तो देखा कि मोनिका कमरे में रस्सी के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत पत्नी को नीचे उतारा और निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पर रायपुरवा से पहुंची मोनिका की बहन पूनम ने आरोप लगाया कि शुभम आए दिन शराब पीकर मोनिका से झगड़ा करता था। मोनिका और शुभम ने आठ वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने कहा है कि परिवार से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : UP Politics: संविधान दिवस पर बोलीं मायावती, ईमानदारी से काम करें केंद्र व राज्य सरकारें
यह भी पढ़ें : UP News: CM Yogi बोले, हमारा संविधान भारत की अनेकता को एकता में जोड़ने वाला है
यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा हमला, बाबा साहब ने वोट का अधिकार दिया, भाजपा उसी को छीन रही
Latest Kanpur News in Hindi | kkanpur news today in hindi | kanpur news today | Kanpur News in Hindi | Kanpur News | Kanpur crime news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)