Advertisment

Kanpur News: शातिर अपराधी नवील हसन को पुलिस ने किया जिला बदर, जिसे चाहे पीट देता था, डराकर करता था वसूली

चकेरी पुलिस ने शातिर अपराधी नवील हसन उर्फ नवील गाजी को छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया। इसके बाद पुलिस बैंड-बाजा लेकर उसके घर पहुंची और जहां-जहां उसकी दहशत थी, वहां-वहाँ उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने इसके जरिए अपराधियों को सख्त संदेश दिया।

author-image
Vibhoo Mishra
vdfv
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता। 

कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक शातिर अपराधी की दहशत फैली हुई थी। वह जिस किसी को चाहता, पकड़कर पीट देता और अपनी हिम्मत के दम पर वसूली करता। उसकी आतंक के कारण इलाके के लोग पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे। लेकिन अब इस दहशत को खत्म करने के लिए पुलिस ने एक अनोखा कदम उठाया।

पुलिस का बड़ा एक्शन

चकेरी पुलिस ने शातिर अपराधी नवील हसन उर्फ नवील गाजी को जिलाबदर कर दिया। सोमवार को उसे छह महीने के लिए जिलाबदर घोषित किया गया। इसके बाद पुलिस ने बैंड-बाजा लेकर उसके घर पहुंची और जहां-जहां उसकी दहशत थी, वहां-जगह जुलूस निकाला। यह जुलूस लोगों को बताने के लिए था कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Shatabdi Express में Holi की मस्ती, Viral Video पर Railway ने लिया बड़ा एक्शन

जुलूस के जरिए भेजा संदेश

पुलिस ने नवील गाजी को उसके दहशत वाले इलाकों में पैदल घुमा कर कानपुर जिले की सीमा से बाहर किया। इस दौरान ढोल बजाए गए और मुनादी की गई ताकि लोगों को यह संदेश मिले कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। साथ ही पुलिस ने यह चेतावनी भी दी कि अगर नवील गाजी जिले में दिखाई दिया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नवील गाजी का काला कारनामा

Advertisment

नवील गाजी पर चकेरी थाने में चार गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। वह रंगदारी वसूलने और मारपीट करने में माहिर था। यही नहीं, वह इलाके में गुंडागर्दी के कई मामलों में भी शामिल रहता था। पुलिस ने उसे गुंडा एक्ट के तहत पहले कार्रवाई की थी और फिर उसे जिलाबदर कर दिया।

यह भी पढ़ें: Kanpur News: लड़कियों से कर रहे थे छेड़छाड़, भरे बाजार धुने गए शोहदे

सख्त चेतावनी 

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि नवील गाजी की इलाके में बहुत दहशत थी। उसकी गुंडागर्दी को रोकने के लिए उसे जिलाबदर किया गया है और भविष्य में अगर उसने अपराध किया, तो उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। अब, पुलिस के सख्त कदमों से इलाके में अपराधी अपने कदम पीछे खींचने को मजबूर होंगे।

अपराधियों को संदेश

Advertisment

चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि वे अपराधियों के डर से दबे न रहें और पुलिस के पास जाएं। साथ ही, अपराधियों को यह भी संदेश दिया गया है कि पुलिस अब सख्ती से कार्रवाई करेगी और किसी को भी नहीं बख्शेगी।

Advertisment
Advertisment