Advertisment

Kanpur Crime News : बेस ट्रांसीवर सिस्टम की मदद से बदमाशों तक पहुंची पुलिस, फ्लैट में घुसकर की थी लूटपाट

पनकी के अपार्टमेंट में फ्लैट का दरवाजा खटखटाकर बाहर निकली महिला से लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच और बेस ट्रांसीवर सिस्टम की मदद से बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

author-image
Abhishek kumar
कानपुर के पनकी में हुई थी लूट।

पनकी थाना पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार किया है। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता (Kanpur News)

पनकी के अपार्टमेंट में फ्लैट का दरवाजा खटखटाकर बाहर निकली महिला से लूटपाट करने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच और बेस ट्रांसीवर सिस्टम की मदद से बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। फ्लैट में लूटपाट की घटना के बाद से अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार दहशतजदा हैं, जबकि पांच सौ मीटर की दूरी पर चौकी होने के बावजूद हुई वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी।

क्या हुई थी घटना

पनकी के शिवालिक भवन के सी-ब्लाक की तीसरी मंजिल के फ्लैट में रहने वाले वेद प्रकाश मिठाई का डिब्बा बनाने का काम करते हैं। बीते बुधवार को डिब्बो की सप्लाई देने उन्नाव गए थे और फ्लैट में उनकी पत्नी भावना अकेली थी। दोपहर में अचानक दरवाजा खटकने की आवाज पर वह बाहर निकली तो बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए उनकी सोने की चेन छीन ली। दुपट्टे से गला कसते हुए जेवर-नकदी निकालकर लाने को कहा तो शोर मचाया। इसपर सभी बदमाश भाग निकले थे। घटना से पहले बदमाशों ने सामने के दो फ्लैटों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी। शोर सुनकर दौड़े पड़ोसी विक्रम ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया था।

यह भी पढ़ें :- बदमाशों ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, बाहर निकली महिला को तमंचा दिखा चेन लूटी

सीसीटीवी कैमरों और बीटीएस से खुला राज

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और बेस ट्रांसीवर सिस्टम का सहारा लिया। बीटीएस से पुलिस को उस समय अपार्टमेंट अजनबियों की मौजूदगी की जानकारी हो गई। सभी की पहचान की गई और पुलिस बदमाशों की पहचान करने में सफल हाे गई। इसके बाद पुलिस ने महिला के घर के पास रहने वाले सागर वर्मा, रतनपुर के आदित्य राजपूत व गंभीरपुर के अंकुर पाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों से लूटी गई चेन व तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने पीड़िता को बुलाकर बरामद चेन की पहचान कराई। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

Kanpur News
Advertisment
Advertisment