Advertisment

Kanpur News: मारा झपट्टा, उड़ा ले गये महिला का मोबाइल

गंगा मेला के दौरान कानपुर में लुटेरों ने पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाया। नौबस्ता इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने महिला का मोबाइल झपट लिया और फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों की तलाश कर रही है।

author-image
Vibhoo Mishra
akhab
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन नेटवर्क।

गंगा मेला पर पुलिस की व्यस्तता का लुटेरों ने खूब फायदा उठाया। एक बाइक पर तीन लुटेरे इधर-उधर फर्राटा भरते रहे और इन्हें रोकने टोकने के लिए पुलिस कहीं नजर नहीं आई। मौका मिलते ही झपट्टा मारकर राह चलती महिला का मोबाइल फोन छीन लिया। कोई कुछ कर पाता, इस पहले ही लुटेरे नौ दो ग्यारह हो गए। 

बाइक सवार बदमाशों ने की लूट 

गुरुवार को यह घटना नौबस्ता थाना इलाके में हुई। लाल कालोनी निवासी महिला के मुताबिक वह रंग खेलने के लिए यशोदानगर निवासी अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी। वह यशोदा नगर, मछारिया टेंपो स्टैंड से नाले के किनारे होते हुए राहुल पेट्रोलपंप वाली सड़क पर पैदल ही जा रही थी। शनिदेव मंदिर के पास किसी की कॉल आने पर उसने बैग से मोबाइल निकाला। अभी वो बात कर ही रही थी कि एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे आ धमके। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही बीच में बैठे लुटेरे ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग आए लेकिन तब तक लुटेरे तेज स्पीड में गाड़ी भगाते हुए निकल गए। कोई बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर पाया। 

यह भी पढ़ें: Kanpur News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या खुदकुशी में उलझी पुलिस

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

घटना के बाद किसी ने मोबाइल से नौबस्ता थाने को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से लूट के संबंध में जानकारी की। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, पर लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस अब लुटेरों की धरपकड़ के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

Advertisment
Advertisment