/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/20/pwHOMwHNhb4ahWvI21me.png)
होली की छुट्टी पर घर आया युवक काफी खुश था। पांच दिन तक हंसी-खुशी से त्योहार मनाया। बुधवार देर शाम गांव के बाहर आम के पेड़ पर उसका शव फंदे पर लटकता मिला। पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल पर जांच कर रही है। घरवालों ने फिलहाल किसी पर हत्या करने का शक नहीं जताया है। आत्महत्या के बारे में भी कुछ नहीं बता सके।
होली की छुट्टी पर आया था घर
घाटमपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव के रज्जनलाल ने बताया कि उनका 24 वर्षीय मझला बेटा राजेश बनारस में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। घर पर मां रामरती रहती हैं। दो अन्य बेटे बाहर रहकर नौकरी करते हैं। राजेश होली के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया था। बुधवार देर शाम खाना खाकर घर से निकला था। गुरुवार सुबह गांव के किनारे आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे उसका शव लटकता मिला।
पिता नहीं दे सका कोई जानकारी
ग्रामीणों ने युवक के शव को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो फोनकर पुलिस ओर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचा पिता घटना के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: Kanpur News: होली पर गांव आया देशद्रोही विकास , लेकिन नहीं की किसी से बात...फोन पर करता था घंटों बातें
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घाटमपुर क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तस्वीर साफ हो जाएगी। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी।