Advertisment

प्रेम त्रिकोण में की गई थी नाविक की हत्या, तीन दोस्तों ने शराब पिलाने के बाद गंगा में डुबोकर मारा

कैंट थानाक्षेत्र में रहने वाले नाविक की हत्या प्रेम त्रिकोण में की गई थी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जो नाविक के दोस्त निकले। आरोपियों ने शराब पिलाने के बाद गंगा में डुबोकर युवक की हत्या की। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

author-image
Mukesh Pandit
police

Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददता। 

कैंट थानाक्षेत्र में रहने वाले नाविक की हत्या प्रेम त्रिकॉण में की गई थी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जो नाविक के दोस्त निकले। आरोपियों ने शराब पिलाने के बाद गंगा में डुबोकर युवक की हत्या की। पुलिस हिरासत में लिये गये तीनों से पूछताछ कर रही है। इनसे अलग-अलग बातचीत में इस बात की खुलासा हुआ। हालांकि पुलिस फिलहाल इस अंधे हत्याकांड का खुलासा होने की बात से इंकार कर रही है।

गंगा में मिला था नाविक का शव

कैंट सत्ती चौराहा के पास रहने वाले गंगाराम निषाद के बेटे निखिल निषाद (30) का शव शनिवार को गंगा में उतराता मिला था। निखिल एक दिन पहले से लापता था। उसकी बरामदगी के लिये शनिवार को ही क्षेत्रीय लोगों ने छावनी थाने पर जमावड़ा लगाया था। पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो निखिल  मैस्कर घाट पर मोटर बोट चलाता था। गंगाराम ने पुलिस को बताया था कि वह निखिल के साथ मिलकर बोट चलाने का काम करते थे। 
होली पर मोटरबोट की सेवाएं बंद थीं। होली के शाम को करीब 6:15 बजे इलाके में रहने वाले ओमप्रकाश का बेटा समीर अपने दो नैपाली दोस्तों के साथ यहां पहुंचा और इसके बाद तीनों निखिल को अपने साथ ले गए थे। इसके बाद से लापता निखिल का शव शनिवार को गंगा में मिला था।

Advertisment

पहली शराब पिलाई, फिर गंगा में डुबोआ

सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस ने शक के आधार पर सत्ती चौरा कैंट निवासी समीर और उसके दो साथी बनियाबाजार निवासी दीपेंद्र और ऋषु को हिरासत में लिया। तीनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनों ने बताया कि निखिल को शराब पिलाने के बाद गंगा में डुबोकर हत्या कर दी थी। इससे कि हत्या को हादसा दिखाया जा सके। हत्यारोपी सचिन और उसके दोनों साथी दीपेंद्र व ऋषु कभी आशनाई में हत्या करने की कहानी बताई तो कभी नशेबाजी के विवाद में हत्या की बात कही। 

आरोपितों की जा रही है पूछताछ

Advertisment

इसी तरह तीनों के अलग-अलग बयान से पुलिस की जांच उलझ गई कि आखिर नाविक की हत्या क्यों की गई। पुलिस तीनों हत्यारोपियों से पूछताछ कर रही है। कैंट थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि तीनों हत्यारोपियों को हिरासत में लिया गया है। आशंका है की हत्यारों में एक की प्रेमिका से निखिल की बात होती थी जिसके शक में हत्या हुई है उसकी पुष्टि के लिये कॉल डिटेल समेत अन्य जानकारी जुटायी जा रही है।

Advertisment
Advertisment