/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/19/VYOmc8VOoxn5jKWrEvhE.png)
विकास के गाँव में पसरा सन्नाटा
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारी कुमार विकास की पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद उसके गांव शाहजहांपुर में सन्नाटा पसरा है। पहले मिलनसार रहने वाला विकास अब अचानक बदल गया था। गांव के लोगों को अब एहसास हो रहा है कि उसकी हरकतें संदिग्ध थीं।
होली पर भी अकेले रहा, सबसे बनाई दूरी
गांव के युवाओं के मुताबिक, विकास पहले हंसमुख और मिलनसार था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह सबसे कट गया था। होली की छुट्टी में जब वह गांव आया तो किसी दोस्त से नहीं मिला और न ही त्योहार में कोई रुचि दिखाई। वह अक्सर सूनसान जगहों पर जाकर फोन पर घंटों बातें करता था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद लोगों को उसकी गतिविधियों पर शक हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Kanpur News: मोहब्बत की कमाई से गद्दार ने गांव में बनायी आलीशान कोठी, ताला लगा माँ-बाप हुए फरार
50 लाख का मकान बनाया, तेजी से बढ़ी संपत्ति
सरकारी नौकरी में रहते हुए विकास ने कुछ ही सालों में मेन रोड पर 50 लाख रुपये का आलीशान मकान और दुकानें बनवा लीं। गांव के लोग अब इस पर संदेह जता रहे हैं कि उसे पाकिस्तान से आर्थिक मदद मिली होगी। लोग यह भी कह रहे हैं कि उसकी संपत्ति में अचानक आई बढ़ोतरी अब शक के घेरे में है।
गांव में पसरा सन्नाटा
विकास की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही उसके माता-पिता मकान में ताला लगाकर फरार हो गए। गांव में अजीब तरह का डर और सन्नाटा है। रिश्तेदार और गांव के लोग भी अब इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि विकास इस तरह देश के साथ गद्दारी करेगा।