Advertisment

वकील ने एक को किया पुलिस के हवाले, कहा- मुझ पर दागी है गोली, पर नहीं मिले साक्ष्य

काकादेव थाने की शास्त्री नगर चौकी से दो सौ मीटर दूर बुधवार को हुई अजीबोगरीब घटना ने पुलिस को उलझाकर रख दिया। यहां रहने वाले वकील ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वकील का आरोप है कि युवक घर में दाखिल हुआ।

author-image
YBN News Kanpur
एडिट
Advocate

पुलिस चौकी पहुंचे वकील। Photograph: (young Bharat)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कानपुर, वाईबीएन संवाददाता।

काकादेव थाने की शास्त्री नगर चौकी से दो सौ मीटर दूर बुधवार को हुई अजीबोगरीब घटना ने पुलिस को उलझाकर रख दिया। यहां रहने वाले वकील ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वकील का आरोप है कि युवक घर में दाखिल हुआ और उनकी पत्नी व बच्ची पर तमंचा तान दिया। शोर मचाने पर अधिवक्ता आया तो युवक ने तमंचे से सिर को निशाना बनाकर गोली चला दी। कारतूस मिस होने से वह बाल बाल बचे, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना के कोई साक्ष्य नहीं मिले, वहीं युवक का कहना है कि वह और वकील एक ही गांव के हैं। वह जमीन बिक्री का रुपया लेने आया था। वकील उसे झूठे मामले में फंसा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जो भी असलियत सामने आएगी, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। 

शास्त्रीनगर चौकी क्षेत्र की घटना, वकील ने सुनाई यह कहानी 

मूलरूप से आगरा जिले के थाना चितराहट के ग्राम पई और वर्तमान में शास्त्री नगर के निवासी अरुण भदौरिया ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके पिता संतोष सिंह भदौरिया की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। तीन मंजिला मकान में उनका परिवार रहता है। आज सुबह दस बजे विपिन भदौरिया बाइक से आया घर आया और घात लगाकर कर एक कोने में खड़ा हो गया, जिसको बेटी ने देख लिया। वह बाथरूम में थे। पत्नी की चीख सुनकर नीचे आए तो देखा कि युवक उनकी पत्नी और बेटी पर तमंचा ताने खड़ा है। जब वह आगे बढ़े तो युवक ने उन के सिर पर तमंचे से गोली चला दी। कारतूस मिस होने से वह बच गए। 

पुलिस को बताया, ऐसे दबोचा हमलावर को 

अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि जैसे ही फायर मिस हुआ वह हमलावर से भिड़ गया। छीनाझपटी में तमंचा दूर जा गिरा। इससे हमलावर को दोबारा तमंचा लोड करने का मौका नहीं मिला और उसे कसकर पकड़ लिया। शोर मचा कर लोगों को मदद के लिए बुलाया। इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस युवक विपिन को पकड़ कर थाने ले आई, जहां पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है।

आरोपी बोला, जमीन का पैसा लेने आया था, झूठा फंसा रहा है वकील 

पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर गहनता से पूछताछ की। आरोपी विपिन सिंह भदौरिया ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम पई निवासी है, अधिवक्ता भी उसी के गांव का है। विपिन सिंह भदौरिया ने अपनी एक हेक्टेयर जमीन का सौदा अरुण सिंह भदौरिया से एक करोड़ दस लाख में किया था। अरुण ने सौदे के सैंतीस लाख रुपए अभी तक दिए हैं। बाकी पैसा लेने वह आज अरुण के घर शास्त्री नगर आया था। अरुण सिंह उस पर झूठा आरोप लगा रहा है कि उसने उस पर जानलेवा हमला किया।

पुलिस को नहीं मिले तमंचे से फायर के साक्ष्य 

Advertisment

पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में आरोपी द्वारा फायर करने की घटना सही नहीं पाई गई है। पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी अरुण भदौरिया का प्रापर्टी को लेकर विवाद हो चुका है। छानबीन की जा रही है। 

Advertisment
Advertisment