Advertisment

अमेरिका के टैरिफ वार से बाजार धड़ाम, सोने चांदी के दाम गिरे, कानपुर की दुकानों पर सन्नाटा

नवरात्रि के बाद पड़े सोमवार को सोने तथा चांदी के दाम में दो से चार हजार रुपये तक की कमी आई। व्यापारियों का मानना है कि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में सफेद व पीली धातु की कीमतों में और गिरावद दर्ज हो सकती है

author-image
Akhilesh Shukla
एडिट
कानपुर के सराफा बाजार में पचरा सन्नाटा (बाएँ), कानपुर के सराफा बाजार की दुकान पर रखीं सोने की चेन (दांए)

कानपुर के सराफा बाजार में पचरा सन्नाटा (बाएँ), कानपुर के सराफा बाजार की दुकान पर रखीं सोने की चेन (दांए) Photograph: (फोटो-वाईबीएन कानपुर)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 कानपुर, वाईबीएन संवाददाता 

Advertisment

नवरात्रि के बाद पड़ा सोमवार सराफा बाजार के लिये ब्लैक मंडे साबित हुआ। सोना-चांदी के दाम में काफी गिरावट दर्ज की गई जिससे बाजार में सन्नाटा रहा। सोने चांदी के दाम में गिरावट से  बाजार में उथल-पुथल मचने के आसार जताए जा रहे हैं। इस तरह हो रही गिरावट व्यापारियों की चिंता का विषय बनी है क्योंकि आने वाले समय में सहालग का दौर शुरू होने वाला है व्यापारियों का मानना है कि ऐसा ही रहा तो बाजार ठप हो जाएगा।

चार हजार रुपये गिरी चांदी

व्यापारियों को उम्मीद थी कि सहालग आने का असर सराफा बाजार पर पड़ेगा और वह बेहतर व्यापार कर सकेंगे लेकिन 7 अप्रैल को नवरात्रि के बाद पहला सोमवार आया तो शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई औऱ सोने व चांदी के दाम भी गिर गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹2,613 गिरकर ₹88,401 पर आ गया है। इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹91014 थी। इसके साथ ही एक किलो चांदी की कीमत ₹4,535 गिरकर ₹88,375 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी का भाव ₹92,910 प्रति किलो था। वहीं 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 और 3 अप्रैल को सोने ने ₹91,205 का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड भी बनाया था।

Advertisment

बाजार में अनिश्चिता का माहौल

कानपुर सराफा बाजार के व्यापारियों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि विगत 20 जनवरी से जब से अमेरिका में ट्रंप सरकार सत्ता में आई है तभी से उन्होंने अनेक देशों के साथ एक टैरिफ वॉर की शुरुआत कर दी, जिसके चलते बाजार में भारी अनिश्चितता देखी जा रही है। फाइनेंशियल कॉमेंटेटर और CNBC के शो मैड मनी के होस्ट जिम क्रैमर की चेतावनी के बाद भारतीय बाजार 4% गिरकर कारोबार कर रहे हैं। 

आ सकते 1987 जैसे हालात

Advertisment

क्रेमर ने अभी दो दिन पहले कहा था कि अमेरिकी बाजार में 1987 जैसा 'ब्लैक मंडे' आ सकता है। क्रैमर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से दुनियाभर के देशों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को इसकी वजह बताया है। इसके साथ ही कैमर ने कहा- अगर ट्रम्प नियमों का पालन करने वाले देशों को राहत नहीं देते हैं, तो 1987 जैसे बदहाली के हालात बन सकते हैं। आज भारतीय बाजार का इंडेक्स सेंसेक्स 3200 अंक से अधिक  गिरकर करीब 72,300 के स्तर पर है। निफ्टी में भी 900 अंक की गिरावट है। ये 22,000 से नीचे पर कारोबार कर रहा है। यदि इस टैरिफ वॉर का जल्दी कोई हल नहीं निकला गया तो बाजार में अभी और गिरावट की पूरी संभावना है।

और गिर सकते हैं दाम

सोमवार को सोने तथा चांदी के दाम में दो से चार हजार रुपये तक की कमी आई। व्यापारियों का मानना है कि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में सफेद व पीली धातु की कीमतों में और गिरावद दर्ज हो सकती है और इस उथल-पुथल के चलते सराफा बाजार में सन्नाटा भी देखने को मिल सकता है।

world news donald trump news Market Updates stock market news
Advertisment
Advertisment