Advertisment

Actress Delnaaz Irani ने कहा-मनोरंजन इंडस्ट्री में अब भी लुक्स को परफॉर्मेंस से ज्यादा महत्व दिया जाता

अभिनेत्री डेलनाज़ ईरानी ने मनोरंजन इंडस्ट्री में बदलते सौंदर्य मानकों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भले ही समावेशिता को लेकर चर्चा बढ़ रही हो, लेकिन सिंपल दिखने का दबाव अब भी बरकरार है। डेलनाज का मानना है कि परफॉर्मेंस से पहले लुक्स को परखा जाता है। 

author-image
YBN News
DelnaazIrani

DelnaazIrani Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री डेलनाज़ ईरानी ने मनोरंजन इंडस्ट्रीमें बदलते सौंदर्य मानकों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भले ही समावेशिता को लेकर चर्चा बढ़ रही हो, लेकिन सिंपल दिखने का दबाव अब भी बरकरार है। डेलनाज का मानना है कि परफॉर्मेंस से पहले लुक्स को परखा जाता है। 

परफॉर्मेंस से पहले लुक्स को परखा जाता

उन्होंने कहा, "आज भी हमसे हर समय परफेक्ट दिखने की उम्मीद की जाती है। मेरा मानना है कि खूबसूरती के साथ व्यक्तित्व और मौजूदगी भी जरूरी है। आप कमरे में सबसे खूबसूरत हो सकते हैं, लेकिन अगर आप दर्शकों से भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ते, तो यह सब बेकार है।”

मेहनत और अच्छा काम हमेशा चमकता

Advertisment

डेलनाज ने मनोरंजन जगत में लगातार बने रहने की चुनौतियों पर भी बात की। उन्होंने कहा, “जैसे ही आप लोगों की नजरों से दूर होते हैं। लोग आपको भूल जाते हैं, यह इंडस्ट्री तेजी से बदलती है और हर समय कोई नया चेहरा सामने आता है। प्रासंगिक बने रहने के लिए आपको अपने हुनर के साथ-साथ अपनी छवि को भी लगातार निखारना पड़ता है। जवां दिखने, फिट रहने और ट्रेंडी बने रहने का दबाव थका देने वाला हो सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि लंबे समय के लिए मेहनत और अच्छा काम हमेशा चमकता है।”

सौंदर्य हमेशा से एक कठिन मानदंड

उन्होंने स्वीकार किया कि अभिनेत्रियों के लिए सौंदर्य हमेशा से एक कठिन मानदंड रहा है। ‘कल हो ना हो’ की अभिनेत्री ने कहा, “अगर आप पुराने सौंदर्य मानकों, गोरी त्वचा,जीरो साइज, परफेक्ट फीचर्स में फिट नहीं होते, तो आपको या तो अलग कर दिया जाता है या टाइपकास्ट कर दिया जाता है। मैंने खुद इसका सामना किया है।”

Advertisment

असली प्रतिभा हमेशा अपनी जगह बनाती

डेलनाज ने सोशल मीडिया के प्रभाव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया ने सब कुछ एक विजुअल परफॉर्मेंस बना दिया है। आपका फीड आपके कपड़े, बॉडी सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए। इस शोर में प्रतिभा कहीं खो जाती है। लेकिन मुझे यकीन है कि असली प्रतिभा हमेशा अपनी जगह बनाती है।”

उन्होंने बताया कि लोग उन्हें ‘हंसमुख, प्यारी दोस्त’ के रूप में देखते थे, लेकिन वह हमेशा गहरे किरदार चाहती थीं। इसलिए उन्होंने थिएटर, रियलिटी शो और अलग-अलग फॉर्मेट्स में काम किया। डेलनाज ने कहा, “मैं दूसरों की धारणाओं को अपनी यात्रा तय नहीं करने देती। मैं खुद इसे तय करती हूं।”

Advertisment

दर्शकों के फीडबैक को महत्व

दर्शकों के फीडबैक को महत्व देते हुए उन्होंने कहा, “दर्शकों का प्यार, उनकी प्रतिक्रियाएं, यहां तक कि उनकी आलोचना भी मायने रखती है। हम उनके लिए परफॉर्म करते हैं। अगर वे मेरे काम से प्रभावित, मनोरंजित या प्रेरित होते हैं, तो यह मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

काम की बात करें तो, डेलनाज हाल ही में कलर्स टीवी के शो 'मन्नत' और फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आई थीं।

Advertisment
Advertisment