Advertisment

World TB Day : अमिताभ बच्चन समेत ये सितारे भी टीबी बीमारी को दे चुके हैं मात, फैंस को देते हैं हौसला

टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) या क्षय रोग एक ऐसी बीमारी है, जो फेफड़े को अपनी जकड़ में ले लेती है। हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है। टीबी को मात देने वाले सितारों मेंअमिताभ बच्चन समेत अन्य सितारों का नाम शामिल है।

author-image
YBN News
amitabh

amitabh Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) या क्षय रोग एक ऐसी बीमारी है, जो फेफड़े को अपनी जकड़ में ले लेती है। हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है। फिल्म जगत के सितारे केवल मनोरंजन करने में ही आगे नहीं हैं बल्कि वह किसी समस्या को लेकर भी प्रशंसकों को सतर्क करते नजर आते हैं। जी हां! बात कर रहें हैं टीबी को मात देने वाले सितारों के बारे में। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन समेत अन्य सितारों का नाम शामिल है।  

यह भी पढ़ें:World Water Day: छतरपुर की जल सहेलियों के संकल्प से दूर हुआ जल संकट, पीएम मोदी का किया धन्यवाद

अमिताभ बच्चन:-

‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन पर्दे पर दुश्मनों को खूब पटखनी देते हैं। इसी तरह वह टीबी को भी पटखनी दे चुके हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि साल 2000 में उन्हें पता चला था कि उन्हें टीबी हो गया है। वह पहले तो थोड़ा घबरा गए थे, मगर उन्होंने समय रहते दवा ली और सावधानी रखी और एकदम ठीक हो गए।

अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा था कि अगर उन्हें यह बीमारी हो सकती है तो किसी को भी हो सकती है। टीवी का रोगी दवा लेने में कोई लापरवाही ना करे तो वह आराम से काम कर सकता है और जल्द बीमारी से उबर सकता है। टीबी से राहत दिलाने के लिए अमिताभ बच्चन अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर जुड़ चुके हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Live-in relationship: एक दूसरे का करें सम्मान रिश्तों में रहेगी ताउम्र जान!

पूजा डडवाल:-

 अभिनेत्री पूजा डडवाल भले ही आज के समय में फिल्मी दुनिया से गायब हैं, मगर एक समय था जब वह सलमान खान के साथ भी काम की थीं। उन्होंने घर बसाने के फैसले के साथ फिल्मी दुनिया को बाय-बाय बोल दिया था और शादी कर ली, फिर वह पति के साथ गोवा चली गईं और वहीं पर बस गईं। पूजा को साल 2018 में पता चला कि उन्हें टीबी हो गया है।

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह समय उनके लिए बहुत खराब था। उस वक्त उनके पास ना तो परिवार था ना नौकरी, ना घर, ना पैसे। बीमारी से बाहर आने में सलमान खान ने उनका काफी साथ दिया। पूजा अब टीबी से पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। वह प्रशंसकों को टीबी को हल्के में ना लेने की आग्रह करतीं और सतर्क करतीं नजर आती हैं।

Advertisment

Salman Khan का Rashmika Mandanna के साथ उम्र को लेकर कहा-अगर उन्हें कोई समस्या नहीं है, तो दूसरों को क्यों?

ऐश्वर्या सखूजा: -

‘सास बिना ससुराल’ समेत कई शो में काम कर चुकीं टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या सखूजा भी टीबी की चपेट में आ चुकी हैं। टीवी के अलावा वह डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में अपने पति रोहित नाग के साथ भाग ले चुकी हैं।

सखूजा ने बताया था कि जब उन्हें पता चला था कि वह टीबी की मरीज हैं तो घबरा गई थीं। हालांकि, उनके परिवार और शो के कलाकारों और उनके दोस्तों ने उनका बहुत साथ दिया, जो रोग से उबरने में फायदेमंद रहा।

Advertisment


यह भी पढ़ें: spiritual month: रमज़ान के दौरान डायबिटीज के मरीज इस तरह रखें अपना ध्यान 

Advertisment
Advertisment