Advertisment

अभिनेत्री ईशा देओल को आई बचपन की याद, सुनाया ‘रामू’ और ‘शांति’ का खूबसूरत किस्सा

अभिनेत्री ईशा देओल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने जीवन और काम से जुड़े खूबसूरत किस्सों को शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेत्री ने उनकी घोड़ी का ख्याल रखने वाले रामू का जिक्र कर उसका आभार जताया। 

author-image
YBN News
EshaDeolbaby

EshaDeolbaby Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री ईशा देओल सोशल मीडियापर अक्सर अपने जीवन और काम से जुड़े खूबसूरत किस्सों को शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेत्री ने उनकी घोड़ी का ख्याल रखने वाले रामू का जिक्र कर उसका आभार जताया। 

घुड़सवारी की शौकीन

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने बताया कि वह घुड़सवारी की शौकीन हैं और अक्सर ऊटी जाती थीं।

बचपन की तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा देओल ने कैप्शन में लिखा, “ये 1987 में ऊटी की बात है। शांति एक खूबसूरत भूरी घोड़ी थी और रामू उसका ख्याल रखने वाला था। मैं अक्सर अपने माता-पिता के साथ उनकी शूटिंग के लिए जाती थी। मुझे सुबह और शाम को घुड़सवारी करने का बहुत शौक था। शांति बहुत शांत स्वभाव की थी और उस पर सवारी करना अच्छा लगता था।”

जानवरों से प्यार

देओल ने आगे बताया, “हम साथ में पूरे शहर, पहाड़ों और बाजारों में घूमते थे। अब मुझे उन पलों की बहुत याद आती है। रामू ने मुझे न सिर्फ घुड़सवारी सिखाई, बल्कि शांति को खाना देना और जानवरों से प्यार करना भी सिखाया। मैं रामू की बहुत आभारी हूं।” वहीं, शेयर की गई तस्वीर में ईशा घोड़ी पर बैठी और उनके पास रामू खड़ा नजर आया।

Advertisment

अभिनय की शुरुआत

बीते जमाने के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में रोमांटिक-थ्रिलर ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। वह एक्शन-थ्रिलर ‘धूम’, ‘दस’, ‘काल’ और ‘कॉमेडी’, ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।

ब्रेक लेने के बाद ईशा देओल ने साल 2022 में रिलीज हुई ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के साथ वापसी की। इसके बाद वह साल 2023 में रिलीज हुई ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में दिखीं।

हालिया रिलीज फिल्म

ईशा की हालिया रिलीज फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ है, जो इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है।विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ‘तुमको मेरी कसम’ में ईशा के साथ अनुपम खेर, अदा शर्मा, दुर्गेश कुमार, सुशांत सिंह, शुभंकर दास और मनमीत सिंह साहनी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment