Advertisment

'लकड़बग्घा' की कॉमिक बुक लॉन्च करेंगे बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को कॉमिक बुक 'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग' लॉन्च करने के लिए चुना गया है। यह 2023 की एक्शन फिल्म 'लकड़बग्घा' पर तैयार की गई है। इस फिल्म में अंशुमान झा लीड रोल में नजर आए थे। 

author-image
YBN News
jonabrahim

jonabrahim Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को कॉमिक बुक 'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग' लॉन्च करने के लिए चुना गया है। यह 2023 की एक्शन फिल्म 'लकड़बग्घा' पर तैयार की गई है। इस फिल्म में अंशुमान झा लीड रोल में नजर आए थे। 

बता दें कि जॉन अब्राहम को एनिमल लवर कहा जाता है। वह खुद जानवरोंके हक में आवाज उठाते रहते हैं, इसलिए इस प्रोजेक्ट से जुड़ना उनके लिए बेहद खास है। 

कॉमिक बुक को 26 मई

कॉमिक बुक को 26 मई को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर क्रिएटर्स और फ्रेंचाइजी के खास कलाकार, जैसे ऋद्धि डोगरा भी मौजूद रहेंगी। इस कॉमिक बुक को ओम बुक्स इंटरनेशनल और फर्स्ट रे फिल्म्स ने मिलकर तैयार किया है।

जानवरों और प्रकृति

अपनी फिल्म 'लकड़बग्घा' पर आधारित कॉमिक बुक लॉन्च होने पर एक्टर अंशुमान झा ने कहा, "मैं जब बच्चा था और इलाहाबाद में रहता था, तो मुझे चाचा चौधरी, नागराज और टिनटिन जैसी कॉमिक्स पढ़ना बहुत पसंद था। मुझे बचपन से ही जानवरों और प्रकृति के करीब रहने का मौका मिला, और मेरा दिल हमेशा उनके लिए धड़कता है। मैंने हमेशा ऐसा हीरो का सपना देखा, जो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि किताबों और कॉमिक्स के जरिए भी जानवरों और बेबसों के लिए लड़े।"

"'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग'

Advertisment

एक्टर की बचपन की पसंदीदा चीजें अब कॉमिक बुक 'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग' के ज़रिए सच हो रही हैं। अंशुमान ने आगे कहा, "'लकड़बग्घा: द प्रोलॉग' उस सपने की शुरुआत है, जिसे मैं हमेशा से पूरा करना चाहता था। अब मेरा सपना और बड़ा हो गया है। अब मैं ऐसी कहानियों की एक पूरी दुनिया बनाना चाहता हूं, जिसमें एक जानवरों से प्यार करने वाला हीरो हो, जो धरती और प्रकृति की रक्षा करता है। अगर कोई जानवरों या प्रकृति को नुकसान पहुंचाएगा, तो अर्जुन बख्शी (हीरो) उसे रोकने आएगा, चाहे वो कॉमिक बुक में हो, फिल्मों में हो या लोगों के दिलों में।"

Advertisment
Advertisment