Advertisment

Birthday Celebration: Actress Lin Laishram ने पति रणदीप हुड्डा को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

अभिनेत्री लिन लैशराम ने पति और अभिनेता रणदीप हुड्डा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिन ने छोटा मगर प्यारा कैप्शन भी दिया। 

author-image
YBN News
RandeepHoodabirthday

RandeepHoodabirthday Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भिनेत्री लिन लैशराम ने पति और अभिनेता रणदीप हुड्डा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिन ने छोटा मगर प्यारा कैप्शन भी दिया। 

दमदार अभिनय शैली

दमदार अभिनय शैली के लिए मशहूर रणदीप ने 'मॉनसून वेडिंग', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'हाईवे', 'सरबजीत' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री लिन लैशराम ने बेहद खास और दिल छू लेने वाला अंदाज अपनाया।

खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई

लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रणदीप केक काटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ लिन ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी जान।"

चर्चित जोड़ियों में से एक

रणदीप और लिन की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों ने 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में पारंपरिक मेइतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। इस शादी में रणदीप ने मणिपुरी संस्कृति को अपनाते हुए पारंपरिक पोशाक पहनी थी, जबकि लिन ने पोटलोई पहनकर अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया।

Advertisment

‘मॉनसून वेडिंग’ सेबॉलीवुड में डेब्यू

रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह न केवल अपनी शानदार एक्टिंग स्किल बल्कि किरदारों के लिए किए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जाने जाते हैं। रणदीप के इस पैशन ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दी है। विदेश में पढ़ाई करने के बाद रणदीप ने मॉडलिंग और थिएटर शुरू किया।

साल 2001 में उन्हें बड़ा मौका मिला। मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (2010) ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया। नसीरुद्दीन शाह के 'मोटली थिएटर ग्रुप' से रंगमंच पर उतरे। 

रणदीप 'स्वतंत्र वीर सावरकर', 'दो लफ्जों की कहानी,' 'सरबजीत', 'जाट', 'हाईवे' जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। : latest Bollywood news | bollywood updates news | bollywood updates | top bollywood movies | bollywood news 

Advertisment

आईएएनएस 

bollywood news top bollywood movies bollywood updates bollywood updates news latest Bollywood news Bollywood
Advertisment
Advertisment