Advertisment

Soha Ali Khan's podcast में एक्ट्रेस पत्रलेखा ने बताई अपनी प्रेग्नेंसी की सच्चाई

अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से हैं जिनकी लव स्टोरी हमेशा से चर्चा में रही है। 11 साल के लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने 2021 में शादी की थी। इस साल जुलाई में कपल ने यह खुशखबरी दी थी कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है।

author-image
YBN News
sohaalipodcastpatralekha

sohaalipodcastpatralekha Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड की उन जोड़ियों में से हैं जिनकी लव स्टोरी हमेशा से चर्चा में रही है। 11 साल के लंबे रिश्ते के बाद दोनों ने 2021 में शादी की थी। इस साल जुलाई में कपल ने यह खुशखबरी दी थी कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है।

प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा

जानकारी हो कि अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 11 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2021 में शादी की थी। इसी साल जुलाई में उन्होंने बताया था कि उनके घर मेहमान आने वाला है। हाल ही में पत्रलेखा ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खुलासा किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या यह प्रेग्नेंसी प्लांड थी या अचानक आया सरप्राइज, तो उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से प्लांड था। राजकुमार और उन्होंने मिलकर यह निर्णय लिया था कि अब अपने जीवन के नए चरण में कदम रखने का सही समय है।

पॉडकास्ट में पत्रलेखा ने कहा कि उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही थी तो वह पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास गई थीं। इस दौरान राजकुमार राव भी उनके साथ थे। यहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं। यह सुनने के बाद हम दोनों हैरान भी थे और बहुत खुश भी।

10 साल की उम्र से एक्सरसाइज

अपनी फिटनेस के बारे में अभिनेत्री पत्रलेखा ने कहा कि वह 10 साल की उम्र से एक्सरसाइज करती आ रही हैं। गर्भवती होने तक भी वह जिम में व्यायाम करती रहीं। उन्हें एक्सरसाइज करना पसंद है।

Advertisment

वहीं, पत्रलेखा ने बताया कि मां बनने का एहसास उनके लिए बेहद खास और भावनात्मक है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी यात्रा है जो उन्हें भीतर से बदल रही है। वहीं, राजकुमार राव भी इस नए अनुभव के लिए उतने ही उत्साहित और भावुक हैं। फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने इस कपल को लगातार बधाइयां भेजनी शुरू कर दी हैं। अब सभी की निगाहें राजकुमार और पत्रलेखा के नए सफर पर टिकी हैं।

वड़ा पाव खाने की तलब

एक्ट्रेस पत्रलेखा ने 2014 में आई फिल्म सिटी लाइट्स में अभिनेता राजकुमार के साथ काम किया था। अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगभग दो सप्ताह तक बहुत सारा वड़ा पाव खाने की तलब रही, लेकिन मैंने नहीं खाया। मेरे पति राज मेरा पहले से ज्यादा ख्याल रखने लगे।

पत्रलेखा ने बताया कि राजकुमार रावऐसे इंसान नहीं हैं, जो मुझे बताते रहें कि क्या करना है या क्या खाना है, वह मुझे अपनी मर्जी से जीने देते हैं, लेकिन मैं महसूस कर सकती हूं कि वह कितने चिंतित हैं। खासकर जब से वह शूटिंग के लिए बाहर गए हैं और मुंबई में नहीं हैं। वह हर दिन हालचाल जानने के लिए फोन करते हैं, पूछते हैं कि मैंने खाना खाया या नहीं, मैं ठीक हूं या नहीं और कैसा महसूस कर रही हूं।

Advertisment

जानकारी हो कि यह नया एपिसोड जल्द हीयूट्यूब पर रिलीजहोगा। इसमें डॉ. रंजना धन्नू भी पत्रलेखा के साथ दिखाई देंगी।

Advertisment
Advertisment