/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/nipongoswami-2025-10-27-13-45-44.jpg)
NiponGoswami Photograph: (ians)
गुवाहाटी।असम के मुख्यमंत्री ने दिग्गज अभिनेता ‘एवरग्रीन हीरो’ निपोन गोस्वामी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। असमिया सिनेमा के इस प्रसिद्ध कलाकार ने दशकों तक अपने सहज और भावनात्मक अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निपोन गोस्वामी न केवल एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि वे संस्कृति और परंपरा के सच्चे दूत भी थे। उनके योगदान को असम कभी नहीं भूलेगा। फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को साझा किया।
Remembering veteran actor Nipon Goswami on his punyatithi today.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 27, 2025
Through his exceptional acting skills and his passion for taking Assamese storytelling far and wide, he left an indelible mark in our minds and hearts.
Tributes 🙏🏼 pic.twitter.com/LxpJftVLvx
असमिया सिनेमा का 'एवरग्रीन हीरो'
मालूम हो कि असम और यहां के सिनेमा ने हमेशा अपने कलाकारों और सांस्कृतिक हस्तियों के योगदान को बड़े आदर के साथ याद किया है। इनमें से एक नाम हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेगा, और वो नाम है निपोन गोस्वामी का। वह न केवल एक महान अभिनेता थे, बल्कि असम की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने वाले मार्गदर्शक और प्रेरक भी थे। उनकी फिल्मों ने असम के आम जीवन और भावनाओं को बड़े सहज और वास्तविक तरीके से पर्दे पर पेश किया। निपोन गोस्वामी का अभिनय और उनके व्यक्तित्व ने असम के सिनेमा को एक नई पहचान दी। निपोन गोस्वामी को अक्सर असमिया सिनेमा का 'एवरग्रीन हीरो' कहा जाता है। उनके अभिनय ने न केवल फिल्मों को नया आयाम दिया, बल्कि असम की सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत किया।
असम की संस्कृति और सिनेमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने निपोन गोस्वामी को असम की संस्कृति और सिनेमा के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अभिनय और विनम्र स्वभाव ने अनेक लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने असम की कहानियों को दूर-दूर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी।
निपोन गोस्वामी की पुण्यतिथि
मुख्यमंत्री ने एक्स प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में लिखा, "दिग्गज अभिनेता निपोन गोस्वामी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं। अपने असाधारण अभिनय कौशल और असमिया कहानी कहने की कला को दूर-दूर तक पहुंचाने के माध्यम से, उन्होंने हमारे दिलो-दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी। श्रद्धांजलि।"
निपोन गोस्वामी का जन्म 1942 में तेजपुर में हुआ था। वे पुणे के फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से ग्रेजुएट थे। यहां उन्होंने अपने समय के कई प्रसिद्ध फिल्मकारों और अभिनेताओं के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया, जैसे सुभाष घई और शत्रुघ्न सिन्हा। यह अनुभव उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ।
फिल्मी करियर की शुरुआत
निपोन गोस्वामी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1957 में 'पियाली फुकन' से की, जिसमें उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर अभिनय किया। 1968 में आई फिल्म 'संग्राम' में वह मुख्य अभिनेता के रूप में दिखे। इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'डॉ. बेजबरुआ', 'अजोली नाबौ', 'संध्या राग', 'पाप अरु प्रयाश्चित्त', 'मनस कन्या' और 'श्रीमति महिमामयी' जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स और थिएटर में भी काम किया और युवा कलाकारों को मार्गदर्शन दिया। निपोन गोस्वामी का निधन 2022 में 80 वर्ष की आयु में हुआ था।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us