/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/IJdnBtuA8XOgscFC2ypf.jpg)
नयी दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान को बेनकाब करनेके लिए बनाए गए सात डेलीगेशन में से एक के नेता व कांग्रेस सांसद गौरव गोगाई और असम के मुख्यमंत्री हिमंता शर्मा के बीच आरोप-प्रत्यारोप से सियासी पारा हाई हो गया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, पहली बार मैं कहना चाहता हूं कि गौरव गोगोई ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे।
आईएसआइ गृह मंत्रालय के अधीन है। हमारे पास दस्तावेज हैं, वह वहां प्रशिक्षण लेने के लिए गए थे। उधर, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने रविवार को दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 13 साल पहले राजनीति में शामिल होने के बाद से उनके बारे में कई निराधार टिप्पणियां की हैं और वह (हिमंत) जो कुछ भी कह रहे हैं, उनमें से 99 प्रतिशत बकवास है।
The script that the Chief Minister is following is worse than a B grade film.
— Gaurav Gogoi (@GauravGogoiAsm) May 18, 2025
It is said to cover up one lie a person has to say countless lies. That is exactly what the Chief Minister is doing.
He is not giving out any facts and simply behaving like a IT cell troll.
A Chief…
असम सीएम ने लगाए गंभीर आरोप
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, विदेश मंत्रालय, सांस्कृतिक मंत्रालय नहीं, बल्कि वह पाकिस्तान के गृह विभाग के निमंत्रण पर वहां गए थे। यह एक गंभीर मामला है” गौरव गोगोई पाकिस्तान के गृह विभाग से पत्र मिलने के बाद वहां गए थे। वह पाकिस्तान सरकार के निमंत्रण पर वहां गए थे। विदेश मंत्रालय, सांस्कृतिक मंत्रालय नहीं, बल्कि वह पाकिस्तान के गृह विभाग के निमंत्रण पर वहां गए थे। यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, “अगर यह जासूसी नहीं है, तो क्या है? फिर आप आते हैं और राफेल का विरोध करते हैं। आप संसद में सवाल पूछते हैं कि तटीय मार्ग में सुरक्षा परत कहां बनाई गई है? भारत का परमाणु हथियार कहां रखा गया है? ये सवाल आपके लिए किसने लिखे हैं? आपने उन्हें प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीखा है। अगर मैंने एक भी बात गलत कही है तो मैं सीएम नहीं रहूंगा। अगर मैंने एक भी बात गलत कही है तो मैं अपने घर भी नहीं जाऊंगा।”
पाकिस्तान के बारे में स्पष्ट बताएं गोगाई
असम सीएम ने कहा, “मैं कांग्रेस के सांसद से अनुरोध करता हूं कि यदि कोई भाजपा सांसद बिना प्रशासन को सूचित किए व्यक्तिगत कारणों से पाकिस्तान गया हो, तो कृपया हमें इसकी जानकारी दें। हम यह जानकारी अवश्य अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तक पहुंचाएंगे।” उन्होंने कहा, “मैं, असम के मुख्यमंत्री के रूप में पूरे अधिकार और जिम्मेदारी के साथ यह फिर से स्पष्ट करता हूं कि असम से कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान की आंतरिक मंत्रालय के निमंत्रण पर पाकिस्तान गए थे। उन्होंने वहां कई दिन बिताए। हम इस यात्रा और इससे संबंधित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने के लिए आगे जांच कर रहे हैं।”
कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया
हिमंत बिस्वा सरमा के लगाए गए संगीन आरोपों पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कई पोस्ट किए। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, “मैं असम के मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर परेशान हूं। किसी कारण से असम में मेरे इंट्री के बाद से हीं मैं उनके निशाने पर रहा हूं और इसका कारण सिर्फ उन्हें हीं पता है. पिछले 13 वर्षों में उन्होंने मेरे बारे में कई बेतुकी टिप्पणियां की हैं और उनकी हालिया टिप्पणी तो पागलपन और मूर्खता की सीमाओं को छूती हैं”
असम सीएम सार्वजनिक रूप से रखें तथ्य
गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शर्मा को तथ्यों को सार्वजनिक रूप में रखना चाहिए और सितंबर जैसी किसी काल्पनिक समयसीमा की आड़ लेना बंद करना चाहिए। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार (18 मई, 2025) को लोकसभा में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोगोई ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शर्मा को तथ्यों को सार्वजनिक रूप में रखना चाहिए और सितंबर जैसी किसी काल्पनिक समयसीमा की आड़ लेना बंद करना चाहिए।