Advertisment

Beauty Tips: धूप में पड़ गए हैं काले? हल्दी-चंदन फेस पैक से चांद सा चमकेगा चेहरा

अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चंदन और हल्दी का फेसपैक लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। चंदन स्किन को ठंडक पहुंचाता है, वहीं हल्दी में मौजूद औषधीय गुण त्वचा को इंफेक्शन से बचाते हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
skin care tips
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

summer beauty tipsगर्मी के दिनों में स्किन की शामत आ जाती है। कई लोग गर्मी के दिनों में धूप की वजह से टैनिंग के शिकार हो जाते हैं। टैनिंग की वजह से स्किन का निखार दब जाता है और सारा ग्लो छिप जाता है। इसके अलावा इन दिनों में स्किन इंफेक्शन, फोड़े-फुंसी और रैशेज की परेशानी होने लगती है। अगर आप स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चंदन और हल्दी का फेसपैक लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। चंदन स्किन को ठंडक पहुंचाता है, वहीं हल्दी में मौजूद औषधीय गुण त्वचा को इंफेक्शन से बचाते हैं।

चंदन-हल्दी फेस पैक 

एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच चंदन का पाउडर लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। टैनिंग हटाने के लिए इसे हाथ-पैर में भी लगा सकते हैं। इस पेस्ट को 20-30 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी। हफ्ते में 2 बार इस इस फेसपैक को लगाएंगे तो स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल सकता है। 

बेदाग हो जाएगा चेहरा

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन में होने वाले इंफेक्शन्स,पिम्पल्स और एक्ने जैसी परेशानियों  को दूर करने में मददगार हैं। हल्दी चंदन का फेसपैक लगाने से इन सभी दिक्कतों से छुटकारा मिल सकता है और आपका चेहरा एकदम बेदाग हो जाएगा।

रिंकल फ्री स्किन

चंदन और हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं। ये स्किन को हेल्दी बनाए रखते हैं। हल्दी-चंदन में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो झुर्रियां दूर करते हैं। हल्दी-चंदन का फेसपैक लगाने से त्वचा जवां नजर आती है और रिंकल फ्री रहती है।  

जलन से राहत

Advertisment

गर्मियों के दिनों में स्किन में जलन की दिक्कत भी होती है। रैशेज की वजह से भी जलन होने लगती है। हल्दी-चंदन का पेस्ट जलन को दूर करता है। चंदन ठंडाई पहुंचाता है, वहीं हल्दी इंफेक्शन से बचाती है। 

स्किन होगी सॉफ्ट

चंदन स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है। ये त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ मुलायम बनाने का काम भी करता है। इस पेस्ट को लगाने से स्किन में मॉइस्चर लॉक हो जाता है और ड्राइनेस कम होती है। जिससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बन जाती है। 

summer beauty tips
Advertisment
Advertisment