Advertisment

Birthday Special: अमृता राव बॉलीवुड की 'गर्ल-नेक्स्ट-डोर', मॉडलिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई, ऐसे मिली सपनों को उड़ान

बॉलीवुड की टैलेंटेड, सीधी-सादी और खूबसूरत अभिनेत्री का नाम लिया जाए तो अभिनेत्री अमृता राव उस लिस्ट में टॉप पर आती हैं। राव अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहीं।

author-image
YBN News
Amritarao

Amritarao Photograph: (ians)

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड की टैलेंटेड, सीधी-सादी और खूबसूरत अभिनेत्री का नाम लिया जाए तो अभिनेत्री अमृता राव उस लिस्ट में टॉप पर आती हैं। राव अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहीं। 'गर्ल-नेक्स्ट-डोर' वाली भूमिकाएं निभा पहचान मिली तो सपनों को नई पंख भी लग गए। 

सीधी-सादी और खूबसूरत अभिनेत्री

17 जून 1981 को मुंबई में जन्मी अमृता ने न केवल अपने अभिनय बल्कि अपने जीवन के दिलचस्प किस्सों और प्रेरणादायक सफर से भी फैंस का दिल जीता। उनकी जिंदगी का सफर मेहनत और जुनून से भरा है।

हिंदी सिने जगत में एंट्री आसान

Advertisment

अमृता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अंधेरी, मुंबई के कैनोसा गर्ल्स स्कूल से पूरी की। इसके बाद सोफिया कॉलेज, मुंबई में मनोविज्ञान में स्नातक की पढ़ाई शुरू की। हालांकि, मॉडलिंग और अभिनय के प्रति उनका गहरा प्रेम ज्यादा दिनों तक रोक नहीं सका और उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़कर मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला लिया। यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन मॉडलिंग में मिली शुरुआती सफलता ने उनके सपनों को नई उड़ान दी। कई विज्ञापनों में काम किया, पहचान बढ़ी तो हिंदी सिने जगत में एंट्री आसान हो गई।

हर उम्र के दर्शकों का चहेता

साल 2002 में अमृता ने 'अब के बरस' से बॉलीवुड में कदम रखा। फिर शाहिद कपूरके साथ ‘इश्क विश्क’, ‘मैं हूं ना’, ‘विवाह’, और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया। किरदार ऐसे जो सादे-सच्चे और अपने परिवार का हिस्सा लगते थे। बेलौस मुस्कान और नैचुरल एक्टिंग ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों का चहेता बना दिया। साल 2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ में निभाई भूमिका से ख्याति और बढ़ी, उन्होंने अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर की थी।

Advertisment

अमृता का निजी जीवन

अमृता का निजी जीवन भी उनकी फिल्मों की तरह प्रेरणादायक है। सात साल तक रेडियो जॉकी अनमोल सूद को डेट करने के बाद, 15 मई 2016 को एक सादे समारोह में उनसे शादी की। एक इंटरव्यू के दौरान अमृता राव ने बताया था कि उन्होंने अपनी शादी में 1 लाख रुपए के करीब ही खर्च किए थे। साल 2020 में बेटे 'वीर' को जन्म दिया।

'जॉली एलएलबी3' से बड़े पर्दे पर वापसी

Advertisment

लंबे ब्रेक के बाद अमृता राव एक बार फिर 'जॉली एलएलबी 3' से बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। ‘जॉली एलएलबी 3’ में अरशद वारसी और अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।  फिल्म का पहला हिस्सा दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया था, और अब तीसरे भाग पर सबकी नजर है।

अमृता राव फिलहाल पति आरजे अनमोल के साथ 'कपल ऑफ थिंग्स' नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसमें वह कई सितारों से रूबरू होती हैं।

Advertisment
Advertisment