Advertisment

Birthday Special : काजल अग्रवाल साउथ ही नहीं बॉलीवुड की भी ‘सिंघम गर्ल’ हैं

साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय की चमक बिखेरने वाली ‘सिंघम गर्ल’ काजल अग्रवाल का 19 जून को 40वां जन्मदिन है। तेलुगू, तमिल और हिंदी सिनेमा में राज करने वाली काजल न केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड की भी ‘सिंघम गर्ल’ हैं। 

author-image
YBN News
KajalAgarwal

KajalAgarwal Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय की चमक बिखेरने वाली ‘सिंघम गर्ल’ काजल अग्रवाल का 19 जून को 40वां जन्मदिन है। तेलुगू, तमिल और हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली काजल न केवल साउथ बल्कि बॉलीवुड की भी ‘सिंघम गर्ल’ हैं। 

करियर की शुरुआत

आज के समय में काजल की गिनती भले ही इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में की जाती है, मगर काजल ने साल 2004 में बॉलीवुड फिल्म ‘क्यों! हो गया ना...’ में ऐश्वर्या राय की दोस्त का छोटा सा रोल निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड से शुरुआत करने के बावजूद उन्हें वह सम्मान नहीं मिल सका, लिहाजा उन्होंने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया। साउथ सिनेमा से ही उन्हें असली पहचान मिली।

तेलुगू फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ से डेब्यू

साल 2007 में तेलुगू फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ से डेब्यू के बाद उसी साल ‘चंदमामा’ ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। उनकी सफलता में अहम रोल निभाया साल 2009 में आई ‘मगधीरा’ ने, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। राम चरण के साथ उनकी जोड़ी और राजकुमारी ‘इंदु’ के किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी। यह फिल्म तेलुगू सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही।

बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी

इसके बाद ‘डार्लिंग’, ‘बृंदावनम’, ‘मिस्टर परफेक्ट’, ‘बिजनेसमैन’, ‘नायक’, ‘बादशाह’, ‘टेंपर’ और ‘कैदी नंबर 150’ जैसी तेलुगू सफल फिल्मों ने उन्हें साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक बना दिया। तेलुगू के साथ ही काजल ने तमिल सिनेमा में भी खास मुकाम हासिल किया। ‘नान महान अल्ला’, ‘थुप्पक्की’, ‘जिल्ला’, ‘विवेगम’ और ‘मेर्सल’ जैसी फिल्मों ने उनकी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Advertisment

साल 2004 के बाद काजल ने 2011 में ‘सिंघम’ के साथ बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की। अजय देवगन के साथ उनकी केमिस्ट्री और ‘काव्या भोसले’ का किरदार दर्शकों को खूब भाया।

फिल्मफेयर नॉमिनेशन

इस फिल्म ने उन्हें ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन भी दिलाया। बॉलीवुड में सफलता का सिलसिला थमा नहीं और साल 2013 में ‘स्पेशल 26’ के साथ यह आगे बढ़ा, जिसमें अक्षय कुमार के साथ उनकी परफॉर्मेंस को भी सराहा गया। हालांकि, बॉलीवुड में उनकी फिल्में कम रहीं, लेकिन हर रोल में उन्होंने अपनी शानदार छाप छोड़ी।

19 जून, 1985 को मुंबई में जन्मीं काजल एक पंजाबी परिवार से हैं। उनके पिता विनय अग्रवाल, बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां सुमन अग्रवाल, उसी कंपनी में मैनेजर हैं। उनकी छोटी बहन निशा अग्रवाल भी साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं। काजल ने मुंबई के सेंट ऐन्स हाई स्कूल और जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की, फिर के.सी. कॉलेज से मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया।

Advertisment

‘इंडियन 3’ की शूटिंग

30 अक्टूबर, 2020 को काजल ने मुंबई के बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की थी। 2022 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने नील रखा है। काजल फिलहाल ‘इंडियन 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी झोली में तेलुगू फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी है, जिसमें वह माता पार्वती देवी की भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भी कैमियो करेंगे। इसके अलावा, ‘उमा’ और ‘काजल कार्तिका’ जैसी फिल्में भी उनके खाते में हैं।

Advertisment
Advertisment