/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/aditishetti-2025-06-28-14-40-35.jpg)
AditiShetti Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। एक्ट्रेस अदिति शेट्टी ने 'राणा नायडू सीजन2' में अपने बोल्ड और इंटिमेट सीन के बारे में आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा कि ये सीन कहानी और उनके किरदार को बेहतर तरीके से समझाने के लिए जरूरी थे।
बोल्ड सीन कहानी के लिए जरूरी
बात करते हुए अदिति शेट्टी ने कहा कि नए सीजन में बहुत कम बोल्ड सीन हैं और जो भी सीन हैं, उन्हें बहुत सोच-समझकर फिल्माया गया है। ये सीन कहानी के लिए जरूरी थे और उनके किरदार को बेहतर तरीके से समझने में मदद करते हैं। अदिति ने कहा, ''सीजन 2 में वास्तव में बहुत कम बोल्ड सीन हैं और वे भी सावधानी से शूट किए गए हैं। ये सीन कहानी के लिए जरूरी थे और मेरे किरदार के सफर के लिए यह मायने रखते हैं। कुछ भी बेकार नहीं था, हमने जो भी किया, उसका उद्देश्य और गहराई थी।'' अदिति शेट्टी ने बताया कि उन्होंने 'राणा नायडू सीजन 2' में काम करने के लिए हां क्यों कहा।
किरदार बहुत दिलचस्प
उन्होंने कहा, ''इसके कई कारण थे। मैंने पहले भी 'मिर्जापुर' में निर्देशकों के साथ काम किया था, और मैं पहले से ही 'राणा नायडू सीजन 1' की बड़ी फैन थी। जब मुझे इस किरदार के बारे में पता चला, तो मैं काफी उत्साहित हुई। मेरा किरदार बहुत दिलचस्प है और कहानी के लिए अहम है। मैं अपने किरदार से काफी प्रभावित हुई। साथ ही, सीन भी जबरदस्त थे। खासकर राणा सर के साथ मेरा फेस-ऑफ सीन शानदार था। इन कुछ चीजों के चलते मैंने हां की।'' अदिति ने बताया कि 'राणा नायडू सीजन 2' में उनका किरदार तसनीम उनकी असल जिंदगी से काफी अलग है।
असली जिंदगी से बहुत अलग
उन्होंने कहा, ''तसनीम मेरी असली जिंदगी से बहुत अलग है। मैं मस्ती करने वाली और भावनाओं को खुलकर दिखाने वाली लड़की हूं, लेकिन तसनीम ज्यादा शांत और गंभीर है। एक बात सामान्य है कि हम दोनों में फिटनेस का शौक एक जैसा है।''
'राणा नायडू सीजन 2' में वेंकटेश दग्गुबती, राणा दग्गुबती, अर्जुन रामपाल और कृति खरबंदा लीड रोल में हैं। यह शो नेटफ्लिक्स पर 13 जून को रिलीज हुआ था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us