/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/anupamkher-2025-10-08-15-38-00.jpg)
AnupamKher Photograph: (IANS)
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने आज के युग की सच्चाई को शब्दों में बयां किया। उन्होंने लिखा, "आज कोई अमीर नहीं है, जिसके पास समय नहीं है, कोई गरीब नहीं है, जिसके पास सपने नहीं हैं, और कोई खुश नहीं है, जो तुलना करता है।" उनकी यह बात लोगों के दिल को छू गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर सहमति जताते हुए लिखा कि अनुपम खेर हमेशा अपनी बातों से जीवन का सार सिखा देते हैं। अभिनेता के इस विचारशील संदेश को हजारों लोगों ने साझा किया।
जीवन का सार
सच्चाई! 😍 pic.twitter.com/d8TnZ0dZLf
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 8, 2025
मालूम हो कि अनुपम खेर सिर्फ बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि अपनी बातों से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने के लिए भी जाने जाते हैं। बात चाहे फिल्म की हो, राजनीतिक मुद्दे हों या समाज कल्याण की बात, उन्हें हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हुए देखा गया है। अब उन्होंने आज की सच्चाई एक पोस्ट के जरिए सामने रख दी है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुपम खेरने एक पोस्ट में लिखा है, "कोई इतनी अमीर नहीं कि पूरा वक्त खरीद सके…और इतनी गरीब नहीं कि अपना आने वाला वक्त न बदल सके।" अनुपम की लिखी बात में दम है क्योंकि मेहनत से भी अपने भविष्य की नींव रखी जा सकती है। फैंस भी उनके पोस्ट पर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट की तारीफ कर लिखा, "सर, आप लाइन बहुत बढ़िया बनाते हैं।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह, सुबह-सुबह ही बहुत ही भावुक बात लिख दी है आपने, दिल जीत लिया सर जी।" बता दें कि एक्टर को प्यार करने वालों की कमी नहीं है। उन्हें सोशल मीडिया पर 7.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।
पोस्ट पर ‘हमराज़’ फिल्म का गीत
इससे पहले एक्टर ने पहाड़ों के बीच सुकून के पल बिताते हुए वीडियो पोस्ट की थी। उन्होंने पोस्ट पर ‘हमराज़’ फिल्म का मशहूर गीत ‘नीले गगन के तले’ गाना लगा रखा था और सुकून से अपनी सैर का मजा ले रहे थे। अनुपम खेर ने पोस्ट पर लिखा था, “जब आप अकेले चलते हैं, तो आपको पता चलता है कि आप वास्तव में कितने शक्तिशाली हैं।
'द इंडियन हाउस फिल्म'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर 'द इंडियन हाउस फिल्म' में दिखने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के अलावा निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर भी दिखेंगे। अभी तक फिल्म का पोस्टर ही सामने आया है लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
फिल्म कांतारा-चेप्टर वन का रिव्यू
वहीं, अनुपम खेर ने फिल्म कांतारा-चेप्टर वन का रिव्यू भी किया था। वो अपनी मां और भाई के साथ सिनेमाघर में फिल्म देखने पहुंचे थे। एक्टर ने एक्स पर फिल्म को शानदार बताया और लिखा, ''मैं अपने घर के सदस्यों के साथ कांतारा देखने गया था…और फिल्म देखकर हम स्पीचलेस हैं। काश मैं आपकी फिल्म और फिल्म की कास्ट की तारीफ शब्दों में बयां कर पाता, आपकी टीम ने शानदार काम किया है...।''