Advertisment

यॉट पर रोमांचक सवारी का आनंद लेते नजर आए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक यॉट की कमान संभाली और इस अनुभव को "रोमांचक और खुश करने वाला अनुभव" बताया। 89 वर्षीय स्टार जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे

author-image
YBN News
Dharmendraa

Dharmendraa Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक यॉट की कमान संभाली और इस अनुभव को "रोमांचक और खुश करने वाला अनुभव" बताया। धर्मेंद्र ने आज भले हीफिल्मी जगत से थोड़ी-सी दूरी बना ली हो लेकिन वह अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए अपनी खबर देते रहते हैं।

एक रोमांचक और सुखद यात्रा

वहीं उन्होंने हाल ही के दिनों में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक सफेद रंग की यॉट पर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। वह यॉट को चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं और स्टीयरिंग संभालते हुए कैमरे की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे है। उन्होंने एक प्यार-सा कैप्शन देते हुए लिखा कि दोस्तों यॉट में एक प्यारे इंसान बिक्रम से मिला। "यह एक रोमांचक और सुखद यात्रा है।

फिल्म 'इक्कीस' में आएंगे नजर


जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं। 89 वर्षीय स्टार जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे, यह फिल्म भारतीय युद्ध के नायक अरुण खेत्रपाल पर आधारित है। जो 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म से लेखक श्रीराम राघवन सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। श्रीराम राघवन 'एक हसीना थी', 'जॉनी गद्दा' और 'अंधाधुन' जैसी कल्ट-क्लासिक्स के लिए जाने जाते हैं। फिल्म इक्कीस में धर्मेंद्र के साथ-साथ पाताल लोक के स्टार जयदीप अहलावत और अगस्त्य नंदा हैं।

बसंतसर की लड़ाई

मालूम हो कि इक्कीस की पृष्ठभूमि बसंतसर की लड़ाई पर आधारित है जो भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इक्कीस 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली है।

Advertisment

फिल्म का पहला लुक जारी

फिल्म के निर्माता ने मई में इस फिल्म का पहला लुक जारी किया था। बताया जा रहा है कि तभी से एक विवाद खड़ा हो गया। फिल्म में अरुण को परमवीर चक्र के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता के रूप में गलत तरीके से श्रेय दिया गया है। अरुण को 21 वर्ष की आयु में मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया था, जबकि सबसे कम उम्र में ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय योगेंद्र सिंह यादव हैं। 1999 के कारगिल युद्ध में उन्होंने बहादुरी से दुश्मन सेना का मुकाबला किया था।

Advertisment
Advertisment