/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/tkKEjJ293oco5vuk6dVo.jpg)
carrot juice Photograph: (google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
हर लड़की का सपना होता है कि उसकी त्वचा हमेशा खिलखिलाती हुई नजर आए। इसके लिए वो कई तरह की रेमिडी का इस्तेमाल अपनी स्किन पर करती हैं, लेकिन उसका असर सिर्फ एक से दो दिन तक रहता है और उनकी ग्लोइंग स्किन का सपना धरा का धरा ही रह जाता है। इसी को ध्यान में रखकर हम आज एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसका रोजाना सेवन करने के बाद आपका चेहरा शीशे की तरह चमक उठेगा। हम बात कर रहे हैं, गाजर से बनें जूस के रेसिपी की। बता दें, गाजर हमारे शरीर के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके सेवन से आपको काई तरह के लाभ मिलेंगे।
सामग्री:
1 टी स्पून- अदरक कद्दूकस
1 चुटकी- काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार- काला नमक
10-15- पुदीना पत्तियां
1 टी स्पून- नींबू का रस
स्वादानुसार- सादा नमक
यह भी पढ़ें: Recipe: सर्दियों में ट्राई करें केसर हल्दी दूध, होंगे बेहतरीन फायदे