Advertisment

पिता दारा सिंह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, विंदू ने पहलवान वैष्णवी को दी आर्थिक मदद

अपने पिता और मशहूर पहलवान दारा सिंह को श्रद्धांजलि देने के रूप में अभिनेता विंदू दारा सिंह ने पहलवान वैष्णवी सिंह राजपूत की आर्थिक मदद की। वैष्णवी की काबिलियत को देखते हुए विंदू दारा सिंह और उनके दोस्तों ने उनकी मदद करने का फैसला किया।

author-image
YBN News
Bindudarasingh

Bindudarasingh Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अपने पिता और मशहूर पहलवान दारा सिंह को श्रद्धांजलि देने के रूप में अभिनेताविंदू दारा सिंह ने पहलवान वैष्णवी सिंह राजपूत की आर्थिक मदद की। वैष्णवी की काबिलियत को देखते हुए विंदू दारा सिंह और उनके दोस्तों ने उनकी मदद करने का फैसला किया। उन्होंने सही मार्गदर्शन, हौसला और जरूरी प्रशिक्षण के साधन दिलवाने में सहयोग किया।

मशहूर पहलवान दारा सिंह को श्रद्धांजलि

जीत के बारे में बात करते हुए विंदू दारा सिंह ने कहा, "वैष्णवी के अंदर शेरनी जैसा दिल है और एक सच्चे चैंपियन जैसी मेहनत और अनुशासन है। उसे बस सही दिशा और यह भरोसा चाहिए कि कोई उस पर विश्वास करता है।" उन्होंने आगे कहा, "हमें खुशी है कि हम उसके साथ खड़े हो सके, लेकिन कामयाबी का सारा श्रेय उसकी लगातार मेहनत को जाता है। यह तो बस उसकी शुरुआत है, और आने वाले समय में पूरी दुनिया में भारत की ओर से वैष्णवी का नाम और भी चमकेगा।"

विंदू दारा सिंह के करियर

विंदू दारा सिंह के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने साल 1994 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म 'करण' से की थी। इसके बाद उन्होंने 1996 में एक पंजाबी फिल्म 'रब दियां रखां' में काम किया, जिसे उनके पिता दारा सिंह ने निर्देशित किया था। उन्होंने कई सफल फिल्मों में भी काम किया है, जैसे- 'गर्व', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'पार्टनर', 'खुशबू', 'टीम- द फोर्स', 'किससे प्यार करूं', 'कमबख्त इश्क', 'मारुति', 'मुझसे शादी करोगी', 'सन ऑफ सरदार', 'जट्ट जेम्स बॉन्ड', 'द लायन ऑफ पंजाब', 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2'।

'बिग बॉस सीजन 3' के विजेता

विंदू ने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। उन्होंने टीवी शो 'जय वीर हनुमान' में हनुमान का किरदार निभाया, ठीक वैसे ही जैसे उनके पिता दारा सिंह ने रामायण में निभाया था। इसके अलावा, उन्होंने कुछ टीवी सीरियल्स में खलनायक की भूमिका भी निभाई है, जिसमें 'श्श्श... कोई है' और 'कर्मा- कोई आ रहा है वक्त बदलने' जैसे शो शामिल हैं।

Advertisment

वह 'मास्टर शेफ 2', 'जोर का झटका', 'नच बलिए', 'कॉमेडी सर्कस', 'ऑल मोस्ट फेमस' और 'मां एक्सचेंज' जैसे शोज का भी हिस्सा रहे हैं।

विंदू रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 3' के विजेता रह चुके हैं।

Advertisment
Advertisment