/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/MwRumNiIYMw9MnE8LwG0.png)
मशहूर महिला पहलवान और अब कांग्रेस विधायक बनीं विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार से 4 करोड़ रुपये नकद इनाम के साथ एक प्लॉट की भी मांग कर दी है। जबकि सरकार की ओर से उन्हें पहले सिर्फ एक विकल्प चुनने की अनुमति दी गई थी – या तो नकद, या सरकारी नौकरी, या फिर प्लॉट।
विधानसभा में उठाया मुद्दा
विनेश फोगाट ने यह मामला हरियाणा विधानसभा में उठाया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि रजत पदक विजेता के बराबर सम्मान देने का वादा तो किया गया था, लेकिन आज तक कोई सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ नकद इनाम नहीं, रहने के लिए प्लॉट भी मिलना चाहिए।
सरकार की सफाई
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि अब जब विनेश कांग्रेस की विधायक हैं, तो उन्हें खेल नीति के तहत तीन में से एक लाभ ही मिल सकता है। नियमों के अनुसार, खिलाड़ी या तो नकद पुरस्कार, या सरकारी नौकरी, या फिर प्लॉट में से एक का ही चुनाव कर सकते हैं।
"घर नहीं है, प्लॉट ज़रूरी है"
विनेश ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वो 4 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार तो लेंगी, लेकिन उन्हें प्लॉट की भी ज़रूरत है, क्योंकि उनके पास खुद का घर नहीं है। उन्होंने ये मांग इसलिए की है ताकि वो स्थायी रूप से कहीं रह सकें।
सरकार की चुप्पी, मांग पर सस्पेंस
सरकार की ओर से अभी तक विनेश की इस डबल डिमांड पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि क्या सरकार नियमों में ढील देगी या फिर अपने पुराने रुख पर कायम रहेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)