Advertisment

Controversial News: गोविंद नामदेव के आरोप पर भड़कीं शिवांगी वर्मा, बोलीं- सोशल मीडिया अब ‘बिग बॉस’ जैसा

अभिनेत्री शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के साथ चल रही विवादास्पद खबरों पर अपनी बात रखी है। गोविंद नामदेव ने हाल ही में दावा किया था कि शिवांगी ने उनकी और अपनी एक तस्वीर बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर पोस्ट की। 

author-image
YBN News
ShivangiVerma

ShivangiVerma Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेत्री शिवांगी वर्मा ने वरिष्ठ अभिनेता गोविंद नामदेव के साथ चल रही विवादास्पद खबरों पर अपनी बात रखी है। गोविंद नामदेव ने हाल ही में दावा किया था कि शिवांगी ने उनकी और अपनी एक तस्वीर बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिससे दोनों के बीच कथित रिश्ते की अफवाहें फैल गईं। 

अपकमिंग फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले'

शिवांगी ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि यह तस्वीर उनकी अपकमिंग फिल्म 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के प्रचार का हिस्सा नहीं थी। इसे फिल्म या किरदार का जिक्र किए बिना पोस्ट किया।

शिवांगी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह गोविंद के बयान से हैरान और निराश हैं। उन्होंने बताया, “यह एक सामान्य पोस्ट था, जिसे गोविंद जी की सहमति से डाला गया था। उन्होंने खुद कोलैबरेशन रिक्वेस्ट को स्वीकार किया और बाद में पोस्ट हटा दिया। मैं अभिनेत्री हूं और मुझे भी सम्मान चाहिए। सिर्फ इसलिए कि वह वरिष्ठ हैं, वह मुझ पर बेबुनियाद आरोप नहीं लगा सकते। ऐसी अफवाहों से मुझे क्या फायदा होगा?”

सोशल मीडिया अब ‘बिग बॉस’ जैसा

शिवांगी ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं और एक बड़े प्रोजेक्ट में एक प्रसिद्ध अभिनेता के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं। मैंने दिसंबर 2024 और मई 2025 में दो बार स्पष्ट किया था कि अफवाहें बेबुनियाद हैं। अब मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं कि इनका कोई आधार नहीं है। सोशल मीडिया अब ‘बिग बॉस’ जैसा हो गया है। मैं दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं और अपने करियर पर फोकस कर रही हूं।”

Advertisment

यह विवाद तब शुरू हुआ जब शिवांगी ने 'गौरीशंकर गोहरगंज वाले' के सेट से एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, “प्यार की न उम्र होती है, न सीमाएं।” इसने लोगों को गलतफहमी में डाल दिया कि दोनों के बीच रिश्ता है।

शिवांगी ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह केवल फिल्म का हिस्सा था और गोविंद उनके लिए पिता के समान हैं।

Advertisment
Advertisment