Advertisment

Death Anniversary: दिलीप कुमार को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र, बोले, 'वो कहीं आस-पास हैं'

बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र देओल अपने पुराने साथी और दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को याद कर भावुक हो गए। दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा था 'ये नुकसान असहनीय है।'

author-image
YBN News
DilipKumarDharmendra

DilipKumarDharmendra Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र देओल अपने पुराने साथी और दिग्गज कलाकार दिलीप कुमारको याद कर भावुक हो गए। दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा था 'ये नुकसान असहनीय है।'

Advertisment

फिल्म इंडस्ट्री के भगवान

मोनोक्रोम तस्वीर के साथ अभिनेता धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “आज का दिन बहुत ही गमनाक और मनहूस है… इसी दिन, मेरे सबसे प्यारे भाई, सभी के प्रिय अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के भगवान, एक नेक और महान इंसान… दिलीप साहब… हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। यह नुकसान असहनीय है, लेकिन खुद को तसल्ली दे लेता हूं, वो कहीं आस-पास हैं।”

दोनों साथ में एक खास बॉन्ड शेयर करते

Advertisment

बता दें, दोनों साथ में एक खास बॉन्ड शेयर करते थे, साथ ही धर्मेंद्र उन्हें अपनी प्रेरणा और इंडस्ट्री में मार्गदर्शक मानते थे। दोनों ने साल 1966 में फिल्म 'पारी' में साथ में काम किया था, जिसमें दिलीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी; इसके बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया।

दोनों एक्टर्स के बीच गहरा रिश्ता

कुछ दिन पहले दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि दोनों की मुलाकात दिलीप साहब की बहन फरीदा ने कराई थी। उस मुलाकात के बाद, दोनों एक्टर्स के बीच इतना गहरा रिश्ता बन गया। रिश्ता इतना पक्का था कि धर्मेंद्र दिलीप कुमार से मिलने उनके घर बिना बताए जाने लगे थे।

Advertisment

दिलीप कुमार ने सायरा बानो से 1966 में शादी की

उन्होंने लिखा, "तब से, धरम जी हमेशा बिना किसी अपॉइंटमेंट के साहब से मिलने चले आते थे। चाहे आधी रात हो या दिन, साहब हमेशा उनका स्वागत करते थे। जब धरम जी को शोहरत और कामयाबी मिली, तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह इसे कैसे संभालें, तब साहब उनके जीवन में रोशनी की किरण बन गए।"

दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से साल 1966 में शादी की थी, जो कि उम्र में उनसे काफी छोटी थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत और प्यारा था। दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Advertisment
Advertisment