Advertisment

Film Producer-Director फराह खान ने शेयर किया मजेदार वीडियो, बताया- घर का सबसे बड़ा एक्टर कौन

मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत अन्य कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके घर का सबसे बड़ा 'एक्टर' कौन है।  

author-image
YBN News
FArahkhan

FArahkhan Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशकफराह खान अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण समेत अन्य कई बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनके घर का सबसे बड़ा 'एक्टर' कौन है।  

यह कोई बॉलीवुड स्टार नहीं, बल्कि उनका प्यारा पेट स्मूची है। फराह ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर में कॉटन बिखरा हुआ दिख रहा है। इस शरारत का जिम्मेदार स्मूची था, जो बिस्तर के कवर के नीचे मासूम चेहरा बनाकर छिपा हुआ था।

"बेस्ट एक्टर" का खिताब

फराह ने वीडियो में स्मूची का चेहरा करीब से दिखाया, लेकिन स्मूची ने कैमरे की ओर देखने से इनकार कर दिया। फराह ने मजाक में स्मूची को "बेस्ट एक्टर" का खिताब देते हुए कैप्शन लिखा, "एक्टिंग कोई इससे सीखे! ऑस्कर!" स्मूची के साथ फराह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मस्ती भरे पोस्ट शेयर करती रहती हैं। फराह ने हाल ही में बताया था कि स्मूची ही उनका एकमात्र 'बच्चा' है, जो उनके साथ पोज देना पसंद करता है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्मूची के साथ सोफे पर एक प्यारी सेल्फी शेयर की थी, जिसके साथ कैप्शन में लिखा था, "मेरे साथ पोज देने वाला मेरा इकलौता बच्चा।"

1997 की फिल्म 'यस बॉस' का गाना

बता दें, फराह के तीन बच्चे हैं। उनका पालतू पेट स्मूची उनके लिए बेहद खास है, उसे भी वह अपना बच्चा बताती हैं। फराह ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें स्मूची उनके बिस्तर के बीचों-बीच आराम से लेटा हुआ था। कमरे में हल्की रोशनी थी और स्मूची ने बिस्तर पर पूरी तरह कब्जा जमा रखा था।

Advertisment

फराह ने मजेदार कैप्शन लिखा था, "जब आपको एहसास होता है कि ये उसका बिस्तर है और वो सिर्फ आपको इसमें सोने की परमिशन दे।" इस वीडियो में 1997 की फिल्म 'यस बॉस' का गाना 'चांद तारे तोड़ लाऊं' भी बैकग्राउंड में था।

Advertisment
Advertisment