/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/AYzFxtMt3Aj9f653mg8m.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता
फिल्मी दुनिया में कदम रख रही शाहजहांपुर की प्रतिभाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सपनों को मेहनत और जुनून से पंख दिए जाएं तो कोई मंज़िल दूर नहीं। अयोध्या में आयोजित श्रीराम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शहर की फिल्म ‘अधूरी कहानी’ ने ना केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि निर्णायकों का भी ध्यान खींचते हुए द्वितीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किया।
यह महज एक फिल्म की नहीं, बल्कि पूरे शाहजहांपुर की जीत है।
निर्माण और निर्देशन की जिम्मेदारी संभालने वाले अजय सक्सेना ने इस फिल्म के जरिए यह सिद्ध किया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने साकार हो सकते हैं। अजय सक्सेना को बेस्ट सिंगर, बेस्ट स्क्रिप्ट, और बेस्ट स्क्रीनप्ले के अवॉर्ड से नवाजा गया—जो किसी एक व्यक्ति के लिए असाधारण उपलब्धि मानी जा सकती है।
गुमराह फिल्म के लिए अमित कश्यप को बेस्ट स्टोरी लेखक और एमएन अनवर मून को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट के खिताब से सम्मानित किया गया। वहीं फिल्म अधूरी कहानी की लीड एक्ट्रेस शिवी गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस, और गौरव भारती को बेस्ट निगेटिव एक्टर चुना गया। छायांकन और एडिटिंग की कमान अमित देव ने बखूबी संभाली।
यह भी पढ़ें:Education में नवाचार की मशाल , दिव्यांग और सामान्य बच्चों की उम्मीद बनीं माला सिंह
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/08HzhDHs6EQKHbMa5efm.jpeg)
यह भी पढ़ें:जेल अधीक्षक को मिला promotion का तोहफा, शाहजहांपुरवासियों ने जताया प्यार—कहा, 'यहीं रहिए सर
22 फिल्मों का आधिकारिक चयन:
फेस्टिवल में देश भर से कुल 48 फिल्मों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 22 फिल्मों का आधिकारिक चयन हुआ। ऐसे में अधूरी कहानी और गुमराह का अवॉर्ड जीतना इस बात का संकेत है कि शाहजहांपुर अब केवल साहित्य और संस्कृति का गढ़ नहीं, बल्कि सिनेमा की दुनिया में भी अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।
इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरे कलाकार दल ने हर्ष व्यक्त किया और एक सुर में कहा—“यह तो बस शुरुआत है, आगे और भी कहानियां होंगी, अधूरी नहीं… पूरी।”
इन फिल्मों में अभिनय करने वाले कलाकारों की फेहरिस्त भी कम प्रभावशाली नहीं है अतिथि दीक्षित, सुनीता दीक्षित, महिमा गुप्ता, कुमुद कांत, मोहम्मद लईक, आजम खान, मुकेश मानव, पुनीत शर्मा, अमित यादव, रिया बौद्ध, अनूप धवन, पारस दीक्षित, दुर्गेश कुमार, अभय कश्यप और शिवम सिंह जैसे कई नामों ने पर्दे पर अपने अभिनय से जान फूंकी।
यह भी पढ़ें:जब खेत बना classroom और ADM बने शिक्षक – गन्ना बुवाई की दी सीख
यह भी पढ़ें:अब नही चलेगी फाइलों की धीमी रफ्तार , लंबित राजस्व वादों पर DM का शिकंजा,