Advertisment

परिवार के इन चार सदस्यों को देख खुश हो जाते हैं फरहान, बोले- 'पता नहीं ये हमारा ख्याल रखते हैं या हम इनका'

अभिनेता फरहान अख्तर ,फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं। इस बीच फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने परिवार के उन चार सदस्यों के बारे में जानकारी दी, जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। 

author-image
YBN News
FarhanAkhtarnews

FarhanAkhtarnews Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस। अभिनेता फरहान अख्तर अपनी अपकमिंग युद्ध आधारित फिल्म '120 बहादुर' की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हैं। इस बीच फरहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने परिवार के उन चार सदस्यों के बारे में जानकारी दी, जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। 

चार कुत्तों-रूमी, गीगी, टायसन और जिमी

फरहान ने पोस्ट में अपने पालतू कुत्तों के प्रति आभार जताया। सोमवार को फरहान ने इंस्टाग्राम पर अपने चार कुत्तों-रूमी, गीगी, टायसन और जिमी-के बिस्तरों की तस्वीर शेयर की, जो एक के ऊपर एक रखे हुए थे। इन बिस्तरों पर कुत्तों के नाम लिखे थे।

फरहान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "इन चार बिस्तरों को एक साथ देखकर मेरा दिल खुशी और आभार से भर जाता है। ब्रह्मांड का शुक्रिया कि इन खूबसूरत सोल्स को हमारे घर भेजा। मुझे नहीं पता कि हम उनकी देखभाल करते हैं या वे हमारी।"

तीन देसी नस्ल के कुत्ते

फरहान ने तीन देसी नस्ल के कुत्तों-टायसन, जिमी और रूमी को गोद लिया है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने और उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर ने चौथे कुत्ते 'गीगी' को अपने परिवार में शामिल किया था। फरहान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पालतू जानवरों की तस्वीरें और पल साझा करते रहते हैं।

Advertisment

पेट लवर फरहान

पेट लवर फरहान अक्सर जानवरों के साथ पोस्ट करते रहते हैं। जिम से उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह टफी नामके कुत्ते के साथ खेलते नजर आए थे।

युद्ध आधारित फिल्म '120 बहादुर'

वर्कफ्रंट की बात करें तो मेजर शैतान सिंह भाटी और देश के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान पर आधारित फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में टीजर जारी किया, जिसमें शानदार सीन और दमदार डायलॉग्स की झलक देखने को मिली।

फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज

एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो निर्मित '120 बहादुर' में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रजनीश 'राजी' घई ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है।

Advertisment

फिल्म की शूटिंग14,000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 5 से 10 डिग्री तापमान में की गई, जिसके लिए फरहान ने शारीरिक और मानसिक रूप से मेहनत की।यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment