Advertisment

Ananya Pandey ने पर्पल सिल्क साड़ी में ढाया कहर

बॉलीवुड की स्टाइल डीवा अनन्या पांडे एक बार फिर अपने शानदार लुक से सबका दिल जीत ले गईं। मौका था उनकी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के प्रीमियर का, जहां उनकी साड़ी पर सबकी निगाहें टिकी रह गईं।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
ananya pandey
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बॉलीवुड की स्टाइल डीवा अनन्या पांडे (Ananya Pandey) एक बार फिर अपने स्टनिंग लुक से सुर्खियां बटोर रही हैं। मौका था उनकी नई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के प्रीमियर का, जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर एंट्री लेते ही अपने लुक से सबका दिल जीत लिया। इस बार अनन्या ने ट्रेडिशनल लुक को इतना ग्लैमरस ट्विस्ट दिया कि हर किसी की निगाहें बस उन्हीं पर टिक गईं। अनन्या की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी साड़ी के भी चर्चे हो रहे हैं।

अनन्या की रिच पर्पल सिल्क साड़ी 

अनन्या ने डिज़ाइनर पुनीत बलाना की एक रिच पर्पल सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्ड और मिररवर्क की डिटेलिंग ने चार-चांद लगा दिए। साड़ी का फेब्रिक, कलर और शाइन – सबकुछ बस परफेक्ट था। इसे उन्होंने मैचिंग बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। ब्लाउज में गोल्डन थ्रेडवर्क और मिरर स्टड्स ने एक रॉयल टच जोड़ा। ब्लाउज का ड्यूल टाई-अप क्लोज़र न केवल स्टाइलिश था, बल्कि लुक में एक यंग और फेमिनिन वाइब भी ले आया।

जूलरी ने लगाए चार चांद

अब बात करें एक्सेसरीज़ की तो अनन्या ने किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने गोल्ड और डायमंड से जड़े बड़े-बड़े झुमके पहने थे, जो फ्लोरल डिज़ाइन में थे। ये झुमके प्रियंका कपाड़िया बदानी की डिजाइन से थे। अनन्या की जूलरी उनके लुक को और भी ज्यादा एलीगेंट बना रही थी। 

हेयरस्टाइल और मेकअप 

हेयरस्टाइल की बात करें तो अनन्या ने टॉप नॉट बन को साइड फ्रिंज के साथ स्टाइल किया था, हेयरस्टाइल हेयर एक्सपर्ट आंचल ए मोरवानी ने किया, जो अनन्या के फेसकट को और भी उभार रहा था। वहीं, मेकअप की बात करें तो अनन्या ने फ्लॉलेस बेस, ब्रॉन्ज्ड गाल, शिमरी आईशैडो और पाउटी पेटल पिंक लिप्स के साथ पूरे लुक को 'एथनिक ग्लैम' में बदल दिया। उनका मेकअप आर्टिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने किया।

Advertisment

आपको बता दें कि केसरी चैप्टर 2 में एक्टिंग को लेकर अनन्या पांडे की काफी तारीफ हो रही है। जलियावाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म में अनन्या पांडे ने अहम भूमिका निभाई है। 

ananya pandey Kesari: chapter 2 fashion
Advertisment
Advertisment