Advertisment

Film 'Baaghi 4': टाइगर श्रॉफ ने लगाई शानदार बैकफ्लिप, पूछा- 'चक्कर आया...'

अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म 'बागी 4' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह बैकफ्लिप लगाते नजर आए। 

author-image
YBN News
TigerShroff

TigerShroff Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म 'बागी 4' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह बैकफ्लिप लगाते नजर आए। 

फिटनेस के लिए प्रसिद्ध 'वॉर' फेम अभिनेता

अपनी फिटनेस के लिए प्रसिद्ध 'वॉर' फेम अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बैकफ्लिप लगाते दिखे। वीडियो के साथ, श्रॉफ ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "चक्कर आया... बहुत दिनों बाद।"

वीडियो के बैकग्राउंड में अभिनेता ने गायककिंग का सॉन्ग 'तू आके देखले' जोड़ा। फैंस को उनका वीडियो काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, "वाह, आखिरी फ्लिप।" दूसरे यूजर ने कहा, "शानदार।"

Advertisment

अपकमिंग एक्शन फिल्मकी एक तस्वीर

इससे पहले अभिनेता ने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "प्रिय आर्मी, आप सभी को इंतजार कराने के लिए मुझे बहुत अफसोस है। मैं हर रोज आपके संदेश और पोस्ट देख रहा हूं और यकीन मानिए, मैं इसे जल्द से जल्द आपके साथ साझा करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। मैं वादा करता हूं कि यह इंतजार के लायक है। मैं आपको जल्द ही पहले प्रोमो पर एक आधिकारिक अपडेट दूंगा। बहुत-बहुत धन्यवाद। लगभग समय आ गया है।"

एक्शन से भरपूर फिल्म 'बागी-4'

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो 35 वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में फिल्म 'बागी 4' की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी। 

साजिद नाडियावाला की एक्शन से भरपूर फिल्म 'बागी-4' में सोनम बाजवा भी लीड रोल में नजर आएंगी। ए. हर्ष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Advertisment
Advertisment