Advertisment

जेनेलिया डिसूजा का प्रिंसेस वाला लुक, इस खूबसूरत लहंगे में तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अपनी सादगी और मासूमियतसे लोगों के दिलों में खास जगह बनाए रखती हैं। फिल्मों के अलावा, वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। अपनी खूबसूरत में चार चांद लगाए इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं

author-image
YBN News
GeneliaDSouzapic

GeneliaDSouzapic Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा अपनी सादगी और मासूमियतसे लोगों के दिलों में खास जगह बनाए रखती हैं। फिल्मों के अलावा, वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। अपनी खूबसूरत में चार चांद लगाए गुरुवार को  इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

जेनेलिया का अंदाज राजकुमारी सा 

तस्वीरों में जेनेलिया का अंदाज किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहा। उन्होंने डार्क ब्राउन कलर का लहंगा पहना है, जिसमें गोल्डन कलर की स्ट्राइप्स हैं। इसआउटफिट की खासियतउसका दुपट्टा है, जो लाइट बेज कलर का फ्लोरल प्रिंटेड है और उस पर ब्लू, रेड और ग्रीन कलर के फूलों के डिजाइन बने हैं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हर दिनमुस्कुराने की वजह ढूंढे।"जेनेलिया के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। लोग उनके लुक के साथ-साथ आउटफिट की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।एक फैन ने लिखा, "आपकी स्माइल ही तो हमारी मुस्कान की वजह है।"दूसरे फैन ने लिखा, "आपकी खूबसूरती की बात ही अलग है।"अन्य फैंस ने उन्हें 'एथनिक क्वीन' का टैग दिया।

Advertisment
GeneliaDSouza
GeneliaDSouza Photograph: (ians)

मालूम हो कि पहली तस्वीर में जेनेलिया नीचे बैठी हैं, उनकी नजरें झुकी हुई हैं और चेहरे पर हल्की मुस्कान है। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है, मानो वो किसी सुनहरे ख्यालों में डूबी हुई हों। दूसरी तस्वीर क्लोजअप क्लिक है। इसमें वह पलके नीचे झुकाते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में वह खड़ी हैं और कहीं और देख रही हैं।

हालांकि जेनेलिया ने इस लुक के साथ ट्रेडिशनल गहनों को बेहद खूबसूरती से कैरी किया हुआ है। उनके गले में कुंदन चोकर हार है, कानों में भारी झुमके हैं, और हाथों में कंगनों की भरमार है। बालों को उन्होंने हल्का कर्ल कर करके पीछे की ओर बांधा हुआ है, और उसमें सफेद फूलों का एक छोटा सा गजरा है, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment