/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/gzCbPuZwJl5LyR0Htbx7.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Lifestyle : मुंबई में बीती शाम कपूर खानदान के लिए खास रही। मौका था आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी का, जो जल्द ही अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस खास मौके पर पूरा कपूर परिवार और बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। लेकिन महफिल में चार चांद लगाए आदर की बहनों और भाभियों ने। करीना कपूर, करिश्मा कपूर और आलिया भट्ट का स्टाइलिश लुक पूरे फंक्शन का आकर्षण बना। आइए, जानते हैं इनकी लुक्स की खास बातें।
Advertisment
यह भी पढ़ें : Mrs की सक्सेस पार्टी में Sanya Malhotra ने लूटी लाइमलाइट
आलिया भट्ट लगीं पंजाबी कुड़ी
आलिया भट्ट ने अपने देवर की मेहंदी में पंजाबी कुड़ी वाला अंदाज अपनाया। उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर का शरारा सेट पहना, जिसमें मिरर वर्क ने उनके लुक को खास बना दिया। उनकी शॉर्ट लेंथ कुर्ती की स्कूप नेकलाइन ने इस लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया। इस ट्रेडिशनल आउटफिट को आलिया ने हैवी ईयररिंग्स और मैचिंग पोटली बैग के साथ कंप्लीट किया। हालांकि, उनके लुक की सबसे बड़ी खासियत उनकी अनोखी चोटी थी। आलिया ने स्लीक हेयरस्टाइल में चोटी बनाई और उसे पर्पल कलर के रिबन से सजाया, जिसने उनके पूरे लुक को ट्रेंडी और यूनिक बना दिया।
करीना कपूर स्टनिंग इंडो-वेस्टर्न में दिखी
करीना कपूर ने मेहंदी सेरेमनी के लिए सब्यसाची के डिजाइन किए हुए फ्लोरल इंडो-वेस्टर्न आउटफिट को चुना। उन्होंने ब्लू कलर की लॉन्ग कुर्ता स्टाइल ड्रेस पहनी, जिस पर गोटा और सितारों की खूबसूरत कढ़ाई की गई थी। इस आउटफिट में करीना का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा था। उन्होंने अपने इस लुक को मिनिमल जूलरी और ब्राइट मेकअप के साथ पूरा किया। स्मज्ड आईलाइनर, हाईलाइटेड चीक्स और न्यूड लिप्स के साथ उनका मेकअप बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था। इसके अलावा, उन्होंने हैवी ईयररिंग्स पहनकर अपने स्टाइलिश लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया।
करिश्मा कपूर के गुलाबी अंदाज और परांदे ने खींचा ध्यान
करिश्मा कपूर ने इस खास मौके पर चटक गुलाबी लहंगा चुना, जिसमें कुर्ती, स्कर्ट और दुपट्टा शामिल था। गोल नेकलाइन वाली शॉर्ट कुर्ती पर गोल्डन धागों से खूबसूरत लाइनिंग वर्क किया गया था, जिसने उनके लुक को बेहद आकर्षक बना दिया। करिश्मा ने अपने बालों में चोटी बनाकर परांदा अटैच किया, जिससे उनका लुक एकदम पंजाबी कुड़ी जैसा लग रहा था। उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स, कंगन, रिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पूरा किया।
मेहंदी सेरेमनी में सितारों की रौनक
आदर जैन की मेहंदी सेरेमनी में कपूर परिवार के सदस्यों के अलावा बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी शिरकत की। इस खास मौके पर ट्रेडिशनल और मॉडर्न फैशन का खूबसूरत मेल देखने को मिला। हर किसी का स्टाइलिश अंदाज फंक्शन में चार चांद लगा रहा था। अब सबकी नजरें आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी पर टिकी हैं, जो जल्द ही धूमधाम से संपन्न होगी।
Advertisment