/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/d4C2h40Sa0h4cUwPNg8g.jpg)
Head Itchiness Photograph: (Google)
Home Remedies For Head Itchiness: बदलते मौसम में सिर में खुजली होना कॉमन प्रॉब्लम है। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं जैसे- स्किन ड्राईनेस, डैंड्रफ और एलर्जी या संक्रमण आदि। अगर आप भी सिर में लगातार होने वाली खुजली से परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे असरदार घरेलू उपचार लेकर आए हैं, जिनकी मदद से न सिर्फ खुजली की प्रॉब्लम दूर होगी, बल्कि इससे बालों की इन सारी समस्याओं का भी समाधान होगा। आइए जानते हैं सिर की खुजली को दूर करने वाले आसान घरेलू नुस्खे।
नींबू का रस और नारियल तेल
अगर आप कोकोनट ऑयल में नींबू के रस की कुछ बूदें मिलाकर लगाते हैं तो इससे सिर की त्वचा को आराम प्रदान होता है। नारियल तेल और नींबू के रस के इस परफेक्ट कॉम्बिनेशन को सिर में अप्लाई करने से तेज खुजली और डैंड्रफ की समस्या में आराम मिलता है।
यह भी पढ़ें: Amla For Hair Fall: बालों में इन 2 तरीकों से करें आंवले का इस्तेमाल, दूर होगी हेयर फॉल की समस्या
एप्पल साइडर विनेगर
अगर आप तेज खुजली की समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो सेब के सिरके को सिर पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से सिर की स्किन साफ और शांत होती है। वहीं, अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं तो इस नुस्खे के इस्तेमाल से बालों को मजबूती भी प्रदान होती है।
यह भी पढ़ें:Frizzy Hair के लिए आजमाएं ये 2 आसान घरेलू उपाय, एक बार के इस्तेमाल से ही बाल बनेंगे सिल्की और शाइनी
शिकाकाई और आंवला
अगर आप शिकाकाई और आंवला को एक साथ मिलाकर स्कैल्प पर लगाते हैं तो इससे सिर की त्वचा हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनती है। इससे बालों में खुजली ही नहीं, डैंड्रफ की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। इसके अलावा शिकाकाई बालों को काला और घना बनाने भी मददगार है।
नीम का तेल
अगर आपके सिर में तेज खुजली हो रही हैं तो स्कैल्प पर नीम का तेल लगाएं और 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें। इससे सिर की खुजली में तुरंत आराम मिलेगा, साथ डैंड्रफ को भी निकालने में मदद मिलेगी। नीम का तेल बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने में सहायक होता है।
यह भी पढ़ें:Tulsi hair pack: तुलसी से दूर की जा सकती हैं झड़ते बालों की समस्या, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल