/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/CBTpTS62F4LMUivNUW4B.jpg)
Grey Hair Photograph: (Google)
DIY hair mask for Grey hair: आज के समय की लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खान-पान और पॉल्यूशन के चलते छोटी उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। इससे बचने के लिए हेयर कलर से लेकर महंगे-महंगे शैंपू और ट्रीटमेंट्स तक का सहारा लिया जाता है, जो महंगे होने के साथ ही बालों को और भी ज्यादा डैमेज कर देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से भी सफेद बालों की समस्या को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कलौंजी और भृंगराज हेयर मास्क लेकर आए हैं, जिसके इस्तेमाल से न सिर्फ सफेद बालों की समस्या दूर होती है, बल्कि हेयर फॉल और फ्रिजी हेयर की भी प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।
कलौंजी और भृंगराज के हेयर मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच कलौंजी पाउडर
- 2 बड़े चम्मच भृंगराज पाउडर
- 2 चम्मच दही
- 1 चम्मच नारियल तेल
- पानी थोड़ा सा
ऐसे तैयार करें हेयर मास्क
- सबसे पहले 1 कटोरी में भृंगराज और कलौंजी पाउडर डालें।
- फिर इसमें 2 चम्मच दही डालें और जरूरत के अनुसार पानी डालें।
- अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
- बस तैयार है आपका सफेद बालों का जादुई नुस्खा।
Advertisment
बालों में इस तरह से करें अप्लाई
- सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से कंघी कर करके सुलझा लें।
- अब पैक को बालों की रूठ से लेकर टिप्स में अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- फिर हल्के हाथों की मसाज करके 30 मिनट तक लगा छोड़ दें।
- अब गुनगुने पानी की मदद से हेयर वॉश कर लें।
- इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार आजमाने से बाल काले होने लगते हैं।
Advertisment
यह भी पढ़ें:Lips Care In Winter: बस 5 मिनट में दूर होगी फटे होंठों की समस्या, आजमाकर देखें ये 2 आसान घरेलू नुस्खे
Advertisment