/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/Hr2JfbuntynzlQCp7cYM.jpg)
Hair Photograph: (Google)
Hair growth tips: हर कोई लंबे, घने और खूबसूरत बालों की चाहत रखता है, लेकिन आज के समय की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खानपान और पॉल्यूशन का असर सेहत के साथ-साथ बालों पर भी दिखने लगा है। ऐसे में बाल बेहद पतले और डैमेज दिखने लगते हैं, जिससे बचने के लिए अक्सर लोग हेयर कटिंग का सहारा लेते हैं। फिर थोड़े समय तक तो बाल ठीक दिखते हैं, लेकिन फिर धीरे-धीरे पहले जैसी कंडीशन में ही आ जाते हैं। बालों की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते, लेकिन बाल हेल्दी नहीं हो पाते। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से बालों थिक और स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।
आंवला और कोकोनट ऑयल
अगर आप बालों में आंवला और नारियल तेल को एक साथ मिलाकर लगाते हैं तो इससे बालों को अंदर तक पोषण मिलता है। इससे बाल हेल्दी होने लगते हैं, जिससे आपको घने और लंबे होने में मदद मिलती है।
इस तरह से करें बालों की मसाज
- सबसे पहले 1 कटोरी में आंवला और नारियल का तेल बराबर-बराबर मात्रा में डालें।
- इसके बाद तेल को हल्का सा गर्म करके बालों की रूठ से लेकर टिप्स पर लगाएं।
- फिर हल्के हाथों से बालों की मसाज करें और रातभर ऐसे ही लगाकर छोड़ दें।
- अगर आप चाहें तो इस तेल को बनाकर स्टोर कर सकते हैं।
- अच्छे रिजल्ट के लिए इस तेल को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाएं।
मेहंदी और ब्रह्मी
बालों के लिए ब्राह्मी बेहद फायदेमंद होती है। अगर आप ब्राह्मी के पाउडर को मेहंदी में मिलाकर लगाते हैं तो इससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है, साथ ही इससे बालों में शाइन भी आती है।
यह भी पढ़ें:Greasy Hair in Winter: सर्दियों में चिपचिपे बालों की समस्या को दूर करेंगी किचन में रखी ये 2 चीजें
बालों में इस तरह से लगाएं पेस्ट
- सबसे पहले 1 कटोरी में ब्राह्मी पाउडर और मेहंदी को भिगोकर रख दें।
- अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर बालों में अच्छी तरह से अप्लाई करें।
- फिर इसे बालों में आधा या 1 घंटा लगाकर छोड़ दें।
- इसके बाद एक माइल्ड शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें।
- इससे बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें:Winter Skin Care Tips: सर्दियों में भी शीशे की तरह चमक उठेगा चेहरा, बस फॉलो कर लीजिए ये 5 सिंपल टिप्स