Advertisment

Hindu New Year: कन्नड़ सुपरस्टार यश-राधिका ने प्रशंसकों को दीं उगादी की शुभकामनाएं, बोले - ‘आपको मिलें ढेरों खुशियां’

उगादी (हिंदू नववर्ष) के अवसर पर रविवार को कन्नड़ सुपरस्टार यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि यह साल उनकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां और मिठास लेकर आए।

author-image
YBN News
YashRadhika

YashRadhika Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उगादी (हिंदू नववर्ष) के अवसर पर रविवार को कन्नड़ सुपरस्टार यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि यह साल उनकी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां और मिठास लेकर आए। 

 यह भी पढ़ें: Eid Festival: बॉलीवुड मेंं इस अंदाज में मनी ईद, फरदीन खान से शबाना आजमी तक ने दी मुबारकबाद 

उगादी 'बेवू बेला' कड़वे-मीठे रसों से भरे जीवन 

इंस्टाग्राम पर साझा पोस्ट में उन्होंने लिखा, “यह नया साल आपके और आपके परिवार के लिए ढेरों खुशियां, शांति और समृद्धि लेकर आए। उगादी 'बेवू बेला' (नीम के पत्ते और गुड़) कड़वे-मीठे रसों से भरे जीवन के जैसा है। आपको उगादी और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं।”

केजीएफ फ्रेंचाइजी के स्टार यश और राधिका ने इंस्टाग्राम पर एक साझा पोस्ट डाली। तस्वीर में यश ग्रे पैंट के साथ शर्ट पहने हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी गुलाबी, क्रीम और नीले रंग की साड़ी में दिखाई दीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: L2 Empuraan : आलोचनाओं के बाद मोहनलाल ने मांगी माफी, बोले- 'दर्शकों का प्यार और विश्वास मेरी ताकत'

यश की 'जोतेयाली जोतेयाली' गाना 

इससे पहले 9 मार्च को राधिका ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें यश उनके लिए 'जोतेयाली जोतेयाली' गाना गाते नजर आए थे। 'केजीएफ' स्टार यश ने पत्नी राधिका को उनके 41वें जन्मदिन के मौके पर यह प्यारा सा सरप्राइज दिया, जिसकी झलक अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिखाई थी। वीडियो में यश भीड़ से भरे एक हॉल में पत्नी राधिका के लिए गाना गाते नजर आए।

राधिका ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यश गाना गाते नजर आए। यश के दिल को छू लेने वाले प्रदर्शन की फैंस ने खूब सराहना की। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाना गाने के बाद यश मंच से नीचे उतरे और राधिका के साथ भीड़ में शामिल हो गए।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि यश और राधिका की पहली मुलाकात साल 2004 में आए एक कन्नड़ शो ‘नंदागोकुल’ के सेट पर हुई थी। हालांकि, राधिका ने शूटिंग के दौरान उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें लगा कि यश का रवैया सही नहीं है। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और साथ में कई प्रोजेक्ट में काम भी किया, जिसमें ‘मिस्टर एंड मिसेज रामचारी’ के साथ अन्य नाम भी शामिल हैं।

धीरे-धीरे यश और राधिका की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने 9 दिसंबर 2016 में शादी कर ली। यश और राधिका को दो बच्चे हैं। जोड़े ने बेटी का नाम आयरा और बेटे का नाम यथर्व रखा है।

 यह भी पढ़ें: Jai Santoshi Maa :  फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य- थिएटर में चप्पल उतारकर जाते थे दर्शक, स्क्रीन पर उछालते थे सिक्के

यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’

Advertisment

वर्कफ्रंट की बात करें तो यश जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों में होगा। जानकारी के अनुसार, गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम समेत अन्य कई भाषाओं में डब की जाएगी। फिल्म का निर्माण वेंकट के. नारायण और यश ने केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के तहत संयुक्त रूप से किया है।

गोवा की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘टॉक्सिक’ एक ड्रग कार्टेल की अंधेरी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसके अलावा, यश के पास अभिनेता रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ फिल्म ‘रामायण’ भी है। जानकारी के अनुसार, नितेश तिवारी की फिल्म में यश लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगे।

 यह भी पढ़ें: Tusshar Jalota's Film 'परम सुंदरी' एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का सेट पर एक खास मेहमान ने किया स्वागत 

Advertisment
Advertisment