/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/divyadutta-2025-08-12-09-03-01.jpg)
DivyaDutta Photograph: (ians)
मुंबई, आईएएनएस। मशहूर एक्ट्रेस दिव्या दत्ता इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज मायासभा के लिए चर्चा में हैं। ये एक साउथ इंडियन पॉलिटिकल-थ्रिलर वेब सीरीज है।
नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस
नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को अलग-अलग प्रोजेक्ट में कई बेहतरीन किरदारों में देखा गया। छावा में वो सोराबाई नाम की एक विलेन के रोल में दिखीं। इससे पहले स्पेशल ऑप्स में सादिया कुरैशी के रोल में दर्शकों का दिल जीता। बंदिश बैंडिट्स में वो एक मंझी हुई संगीतकार के रोल में फबीं।
मंझी हुई एक्ट्रेस
दिव्या अलग-अलग किरदारों को ऐसे निभाती हैं कि दर्शक उन्हें देखते रह जाएं। अपनी सक्सेस के बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, "मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे ऐसी कहानियों का हिस्सा बनने का मौका मिला जो मुझे चुनौती देती हैं और मुझे मानवीय भावनाओं के विभिन्न पहलुओं को तलाशने का मौका देती हैं। मैं चाहती हूं कि मेरा हर किरदार दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस जाए।"
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने बताया कि वो पहले शादी करना चाहती थीं, लेकिन समय गुजरने के साथ उन्होंने सिंगल रहने का मन बना लिया। एक्ट्रेस का मानना है कि वो एक शांत और खुद पर ध्यान केंद्रित करने वाले शख्स की तरह रहना पसंद करेंगी, बजाए इसके कि वो एक टॉक्सिक रिश्ते या बुरे रिश्ते में फंसी रहें।
टॉक्सिक रिश्ते या बुरे रिश्ते
इस बारे में उन्होंने खुलकर बात की। कहा, "बिल्कुल, यह समय के साथ अपने आप हो गया। मैं शादी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित थी। मैं उन सभी फिल्मों में पूरी तरह से रमी हुई थी जिन्हें देखकर मैं बड़ी हुई थी। यशजी की फिल्में, करण जौहर की फिल्में, जहां आप जानते हैं, आप उन सभी रस्मों को निभाते हैं और आप अच्छा, खुश और शादीशुदा महसूस करते हैं।"
इस पेशे की जटिलता
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन आपको यह एहसास होता है कि एक ऐसे पेशे में, जो बहुत डिमांडिंग है, ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आपके पास एक ऐसा साथी हो जो इस पेशे की जटिलताओं को समझता हो। वह एक बहुत ही संवेदनशील और समझदार साथी हो।"