Advertisment

सर्दियों में फटी एड़ियां करती हैं परेशान, तो झटपट करें ये उपाय

फटी एड़ियों की दरारें तो लोगों को सबके सामने इतना शर्मिंदा करती हैं, जिसके चलते वह घर से बाहर भी नहीं निकलना पसंद करते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिससे आपके पैर की फटी एड़ियां कुछ ही दिनों में सही हो जाएगी।

author-image
Ojaswi Tripathi
cracked heels

cracked heels Photograph: (google)

Crack Heels Remedies: ठंड का मौसम आते ही ड्राई स्किन के साथ-साथ फटी एड़ियों की भी परेशानी शुरू होने लगती है, जोकि सर्दियों में काफी आम बात है। जिसके लिए लोग बाजार के महंगे-मंहगे क्रीम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उससे बिल्कुल राहत नहीं मिलता है। फटी एड़ियों की दरारें तो लोगों को सबके सामने इतना शर्मिंदा करती हैं, जिसके चलते वह घर से बाहर भी नहीं निकलना पसंद करते हैं। 

Advertisment

साथ ही यह दर्द होने के साथ पस भी बनाता है। ऐसी कई औरतें भी होती हैं जो एड़ी फटने की वजह से बाजार से मंहगे क्रीम लाकर यूज करती हैं, लेकिन फिर भी वह सही नहीं होता है। इसके सही करने के लिए जल्द से जल्द उपाय करना जरूरी होता है, जिससे यह ठीक हो सके। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिससे आपके पैर की फटी एड़ियां कुछ ही दिनों में सही हो जाएगी।

फटी एड़ियों को ठीक करने के घरेलू उपाय

एड़ियों के डेली करें सफाई

Advertisment

फटी एड़ियों को जल्दी सही करने के लिये उसकी रोजाना सफाई करना बहुत जरूरी है। एड़ियों की सफाई करने के लिए आपको नींब, चीनी और शहद का घोल तैयार कर लेना है। फिर उस घोल में फटी एड़ियों के डालकर अच्छी तरह से सफाई करें। यह करने से फटी एड़ियों की मृत कोशिकाएं बाहर निकल जाती हैं, जिससे एड़ियों में दर्द होना कम हो जाता है।

चावल का आटा

एड़ियों को सर्दी में भी खूबसूरत और मुलायम बनाए रखने के लिये चावल का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले 2 चम्मच चावल का आटा लेकर उसमें 4 बूंद सेब का सिरका, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच नारियल या जैतून का तेल मिला लें। इसके बाद उस घोल से फटी एड़ी की मालिश करने पर उसमें आई दरारें भरने लगती हैं और दर्द में भी आराम मिलता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'Stree 3' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन टूटेगा 'पुष्पा-2' का रिकॉर्ड

वैसलीन का करें इस्तेमाल

 आप वैसलीन का इस्तेमाल करके अपनी फटी एड़ियां सही कर सकते हैं। सबसे पहले आपको फटी एड़ियों को गरम पानी से धो लें। इसके बाद उस पर वैसलीन लगाने से काफी आराम मिल जाता है।

Advertisment
Advertisment