मुंबई, आईएएनएस। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का चुलबुला अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। अभिनेता जहां अपने सहज अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाते हैं, वहीं अपने मस्तीभरे स्वभाव से उन्हें हंसाते भी हैं। वह फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इस कड़ी में एक्टर ने फिल्म मेकर करण जौहर के साथ एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने 'रे ऑफ एंटरटेनमेंट' टैग दिया। 'रे ऑफ एंटरटेनमेंट' का शाब्दिक अर्थ 'मनोरंजन की किरण या उम्मीद' है, यानी ऐसा व्यक्ति जो मनोरंजन की दुनिया में रोशनी की तरह चमक रहा हो।
करण जौहर ने रविवार को 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी फोटो शेयर की। यह फोटो अवॉर्ड शो आईफा की प्रैक्टिस के समय क्लिक की गई थी, जिसे कार्तिक और करण जौहर दोनों ने मिलकर होस्ट किया था। फोटो में दोनों एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, और मुस्कुराते हुए मजे से बातें कर रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में कार्तिक ने करण के लिए 'रे ऑफ एंटरटेनमेंट' लिखा।
कार्तिक ने इस फोटो के साथ 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का म्यूजिक भी जोड़ा। यह गाना कार्तिक की आने वाली फिल्म का टाइटल ट्रैक है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के जरिए दोनों पहली बार किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे साथ में काम करते नजर आएंगे। इससे पहले यह जोड़ी साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आई थी, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इन दिनों अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का अभी तक टाइटल सामने नहीं आया है। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ नजर आएंगे।