Advertisment

RCB vs CSK रन मशीन विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ मैच में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से छाए हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने इस सीजन में अपने 500 रन पूरे किए और लगातार तीसरे साल यह उपलब्धि हासिल की।

author-image
Suraj Kumar
king Kohili
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बेंगलुरू, वाईबीएन स्पोर्ट्स। आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से छाए हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने इस सीजन में अपने 500 रन पूरे किए और लगातार तीसरे साल यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 143.46 की स्ट्राइक रेट से अब तक कुल 505 रन बनाए हैं।  Ipl Ipl2025 

विराट ने 8 बार बनाने 500 से ज्यादा रन

कोहली की यह फॉर्म उनके पिछले दो सीजनों की निरंतरता का प्रमाण है। 2024 में उन्होंने 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रन और 2023 में 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 639 रन बनाए थे। 2018 में भी वे 530 रन बना चुके थे। इस तरह विराट आईपीएल के इतिहास में आठ बार एक सीजन में 500 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उपलब्धि डेविड वॉर्नर (7 बार), केएल राहुल (6 बार) और शिखर धवन (5 बार) से उन्हें आगे ले जाती है। : virat and dhoni | Virat | anushka sharma kiss virat kohli | Ipl Ipl2025 

RCB की जीत में कोहली का बड़ा रोल

कोहली का प्रभाव सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आरसीबी की जीत में भी उनकी अहम भूमिका रही। सीजन की आठ जीतों में से सात मैचों में उन्होंने अर्धशतक जमाया। केवल एक मुकाबले में उनका स्कोर 31 रन रहा, जबकि शेष तीन हार वाले मैचों में कोहली का बल्ला खामोश रहा—स्कोर रहे 7, 22 और 1 रन। यह साफ दर्शाता है कि जब कोहली रन बनाते हैं, तब आरसीबी जीत की ओर बढ़ती है।

दूसरी बार लगाए लगातार 4 अर्धशतक 

आईपीएल में यह दूसरा मौका है जब कोहली ने एक सीजन में लगातार चार बार अर्धशतक लगाए हैं। इससे पहले 2016 में उन्होंने यह कारनामा किया था। सीएसके के खिलाफ हालिया मुकाबले में भी विराट ने 33 गेंदों में 62 रन की तेज पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

चेन्नई के खिलाफ बनाए सबसे अधिक रन 

Advertisment

इतना ही नहीं, विराट कोहली अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 10 अर्धशतक जड़े हैं, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले शिखर धवन, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा ने सीएसके के खिलाफ 9-9 अर्धशतक लगाए थे। कोहली ने अब यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Ipl Ipl2025 anushka sharma kiss virat kohli Virat virat and dhoni IPL
Advertisment
Advertisment