Advertisment

Late Actor Inder Kumar: शादी, विवाद और सलाखें, सलमान के करीबी अभिनेता का ऐसा था फिल्मी सफर

वो फिल्में हैं, जिनका नाम सुनते ही बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की तस्वीर जहन में उभरती है। लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसे अभिनेता भी थे, जिन्होंने भले ही मुख्य भूमिका न निभाई हो, मगर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। 

author-image
YBN News
InderKumar

InderKumar Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,आईएएनएस। 'वांटेड', 'तुमको ना भूल पाएंगे', और 'कहीं प्यार ना हो जाए'। ये वो फिल्में हैं, जिनका नाम सुनते ही बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की तस्वीर जहन में उभरती है। लेकिन इन फिल्मों में एक ऐसे अभिनेता भी थे, जिन्होंने भले ही मुख्य भूमिका न निभाई हो, मगर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। 

टेलीविजन करियर में कई यादगार किरदार

हम बात कर रहे हैं दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार की, जिन्होंने अपने फिल्मी और टेलीविजन करियर में कई यादगार किरदार दिए। इसके बावजूद, उन्हें वह पहचान और मुकाम नहीं मिल सका, जिसके वे सही मायनों में हकदार थे।

दमदार एक्टिंग और आकर्षक व्यक्तित्व

इंदर कुमार अपनी दमदार एक्टिंग और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाते थे। उन्होंने 1990 और 2000 के दशक में कई मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। खासकर सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा। हालांकि, उनके करियर और निजी जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव भी आए। इसके बावजूद उनका आकलन हमेशा एक ऐसे अभिनेता के तौर पर हुआ जिसकी प्रतिभा में अपार संभावनाएं थी।

उनकी बॉलीवुड में एंट्री

26 अगस्त 1973 को राजस्थान के जयपुर में पैदा हुए इंदर कुमार ने अपनी शिक्षा मुंबई के मशहूर सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पूरी की। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। बताया जाता है कि सेंट जेवियर्स में पढ़ाई के दौरान उन्हें एक्टिंग का शौक लगा था। वे एक्टर बनना चाहते थे और इंदर के इस सपने को पूरा करने में उनके गुरु राजू करिया ने अहम योगदान दिया, जिनकी वजह से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हो पाई।

फिल्म 'मासूम' से बॉलीवुड में डेब्यू

Advertisment

1996 में आई फिल्म 'मासूम' से इंदर का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ था। उन्होंने अपने करियर में 20 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें 'वांटेड' (2009), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002), 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000), और 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996) जैसी फिल्में शामिल हैं। सलमान खान के साथ उनकी नजदीकी दोस्ती थी, और वे उनकी कई फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए। इसके अलावा, वे अक्षय कुमार और सनी देओल जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम कर चुके थे।

टेलीविजन में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

इंदर ने टेलीविजन में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने एकता कपूर के मशहूर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी का किरदार निभाया था। हालांकि, बाद में इस शो में रोनित रॉय ने उन्हें रिप्लेस किया था। वे कई सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहे, लेकिन उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' (2009) से हिंदी सिनेमा में वापसी की, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट रही। उनकी आखिरी फिल्म 'हु इज द फर्स्ट वाइफ ऑफ माई फादर' (2017) थी।

जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव

फिल्मों की तरह उनकी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव आए। इंदर ने तीन शादियां कीं, जिसमें पहली शादी 2003 में फिल्म प्रमोटर राजू करिया की बेटी सोनल करिया से हुई, लेकिन यह रिश्ता पांच महीने में ही टूट गया। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी कमलजीत कौर (2009) से की, लेकिन आपसी मतभेदों के कारण दो महीने के अंदर ही ये शादी भी टूट गई। साल 2013 में उन्होंने पल्लवी सर्राफ से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी भावना (2014) भी है।

 इंदर के करियर को काफी नुकसान

Advertisment

2014 में एक मॉडल से बलात्कार और मारपीट के आरोपों के कारण इंदर के करियर को काफी नुकसान हुआ। रेप के आरोप में उनकी गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन जेल से रिहा होने के बाद उनका फिल्मी करियर कभी परवान नहीं चढ़ पाया। 44 साल की उम्र में इंदर ने 28 जुलाई 2017 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Advertisment
Advertisment