Advertisment

Birthday Special : ‘मोहब्बतें’ में समीर शर्मा का किरदार निभाकर रातों-रात नेशनल क्रश बने थे जुगल हंसराज

चॉकलेटी लुक और मासूमियत से जुगल हंसराज ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन, बॉलीवुड में एक उभरते हुए सितारे का सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। हालांकि, दर्शक उनके किरदारों के लिए उन्हें याद करते हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
jugal hansraj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें’ तो आपने देखी ही होगी। फिल्म में समीर शर्मा का किरदार निभाने वाले एक्टर जुगल हंसराज रातों-रात नेशनल क्रश बन गए थे। उनके चॉकलेटी लुक और मासूमियत ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन, बॉलीवुड में एक उभरते हुए सितारे का सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया। हालांकि, आज भी दर्शक हिंदी फिल्मों में निभाए गए किरदारों के लिए उन्हें याद करते हैं। 

अपना 53वां बर्थडे परिवार संग सेलिब्रेट करेंगे

शनिवार को अभिनेता जुगल हंसराज अपना 53वां बर्थडे परिवार संग सेलिब्रेट करेंगे। चलिए उनके करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातों को विस्तार से समझते हैं। जुगल हंसराज बॉलीवुड में उन एक्टरों में से एक रहे जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम हासिल करने की भरसक कोशिश की। लेकिन कई बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी और अभिनय, निर्देशन और लेखन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी। उनकी नीली आंखों और मासूमियत का जादू आज भी फैंस के दिलों में बरकरार है।

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के बेटे हैं जुगल

Advertisment

जुगल हंसराज का जन्म 26 जुलाई 1972 को मुंबई, महाराष्ट्र में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण हंसराज के घर हुआ। जुगल ने पिता की विरासत को छोड़कर एक्टिंग करने का फैसला लिया। 10 साल की आयु में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की। फिल्म मासूम जो कि साल 1983 में आई, उन्होंने उसमें अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया। नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के बावजूद जुगल को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला।

दर्शकों से प्यार मिला भरपूर प्यार

जुगल ने फिल्म 'आ गले लग जा' से बतौर मुख्य अभिनेता डेब्यू किया। उर्मिला मातोंडकर के साथ उनकी जोड़ी तो पसंद की गई। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। जुगल को हिंदी फिल्मों में बतौर अभिनेता पहचान 2000 में रिलीज हुई फिल्म मोहब्बतें से मिली। जिसमें उन्होंने समीर शर्मा का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की। फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों के होने के बावजूद जुगल को उनके किरदार की वजह से दर्शकों से प्यार मिला। समीर का किरदार आज भी दर्शक भूल नहीं पाए हैं। फिल्म में उनके अपोजिट किम शर्मा थी। फिल्म में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा। असल जिंदगी में उनके डेटिंग की अफवाहें भी उड़ी। लेकिन, दोनों की ओर से इसे कभी स्वीकार नहीं किया गया।

Advertisment

40 फिल्में की थी साइन

फिल्म विशेषज्ञ के अनुसार, जुगल जब अपने करियर के पीक पर थे तो उन्होंने 40 फिल्में साइन की। लेकिन, इनमें से ज्यादातर फिल्में पूरी नहीं हो पाईं या रिलीज नहीं हुईं। इस वजह से उन्हें बॉलीवुड में 'मनहूस' भी कहा गया। हालांकि, एक्टर कभी भी इन तानों से प्रभावित नहीं हुए। एक्टर का मानना है जो आपकी किस्मत में होता है, वह होता है।

फिल्म 'नादानियां' में जुगल ने वापसी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली

Advertisment

साल 2025 में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' में जुगल ने वापसी की। फिल्म को दर्शकों से रिस्पोंस कुछ अच्छा नहीं मिला। फिल्म की कहानी और अभिनय के लिए जुगल और सह-कलाकारों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। भविष्य में वह कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकते हैं। फैंस भी उनके दोबारा लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

जुगल ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। फिर भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने फिल्मों में आने से पहले टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में मॉडलिंग की।जुगल अपनी पत्नी जैस्मीन और पूरे परिवार के साथ न्यूयॉर्क में रहते हैं। हालांकि, काम के सिलसिले में वह अक्सर भारत का रूख करते हैं।  Bollywood Awards | bollywood actress | latest Bollywood news | bollywood updates news | top bollywood movies 

bollywood updates news bollywood actress Bollywood Awards Bollywood top bollywood movies latest Bollywood news
Advertisment
Advertisment