Advertisment

पति राज कौशल की Death Anniversary पर भावुक हुईं मंदिरा बेदी, बोलीं- ‘तुम्हारी याद आती है’

अभिनेत्री मंदिरा बेदी अपने दिवंगत पति राज कौशल की पुण्यतिथि पर बेहद भावुक पोस्ट किया। मंदिरा ने बताया कि चार साल बीत चुके हैं लेकिन वो हर दिन याद आते हैं।

author-image
YBN News
MandiraBedi

MandiraBedi Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई,  (आईएएनएस)। अभिनेत्री मंदिरा बेदी अपने दिवंगत पति राज कौशल की पुण्यतिथि पर बेहद भावुक पोस्ट किया। मंदिरा ने बताया कि चार साल बीत चुके हैं लेकिन वो हर दिन याद आते हैं। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इसमें राज उनके साथ हैं। मंदिरा ने कैप्शन में लिखा, "4 साल हो गए जब तुम हमें छोड़कर गए। तुम्हारी बहुत याद आती है।"

पति राज कौशल की पुण्यतिथि

राज कौशल का 30 जून 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मंदिरा और राज ने 1999 में शादी की थी। मंदिरा ने साल 2011 में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा, और साल 2020 में चार साल की तारा को गोद लिया था। राज कौशल फिल्ममेकर थे। उन्होंने 'प्यार में कभी-कभी' और 'शादी के लड्डू' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।

करियर की शुरुआत टीवी शो 'शांति' से

मंदिरा पति की तस्वीरों के साथ पुराने वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर कौशल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने भावुक नोट भी लिखा था। अभिनेत्री ने बताया था कि वह राज से बहुत प्रेम करती हैं और वह उनके दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी

अभिनेत्री ने करियर की शुरुआत दूरदर्शन पर प्रसारित टीवी शो 'शांति' से की थी। 1994 में प्रसारित टीवी शो में शानदार काम कर वह घर-घर मशहूर हो गईं। इसके बाद बेदी 'दुश्मन', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', और 'जस्सी जैसी कोई नहीं' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में नजर आईं। वह क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2003 और 2007 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की थी।

वेब सीरीज 'द रेलवे मेन'

Advertisment

मंदिरा बेदी 'द ताशकंद फाइल्स' और 'साहो' जैसी फिल्मों में नजर आईं। साल 2023 में वो वेब सीरीज 'द रेलवे मेन' थी, जिसमें आर. माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु और बाबिल खान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

Advertisment
Advertisment