Advertisment

Guru Purnima: निमरत कौर ने मां को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं - 'आप मेरी पहली गुरु'

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अभिनेत्री निमरत कौर ने अपनी मां अविनाश कौर के लिए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने मां के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें अपना 'पहला घर' और 'गुरु' बताया।

author-image
YBN News
NimratKaur

NimratKaur Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, आईएएनएस।गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अभिनेत्री निमरत कौर ने अपनी मां अविनाश कौर के लिए एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने मां के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें अपना 'पहला घर' और 'गुरु' बताया।

Advertisment

जीवन में गुरु तब आता है जब आत्मा तैयार होती

'एयरलिफ्ट' अभिनेत्री ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां के साथ 18 तस्वीरों की श्रृंखला शेयर की। ज्यादातर में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ हंसती, मुस्कुराती और क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। इनमें उनके बचपन की एक तस्वीर भी है।

निमरत ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, "कहते हैं कि आपके जीवन में गुरु तब आता है जब आत्मा तैयार होती है। मेरे नामकरण से भी पहले, मेरी आत्मा अपनी अनंत खोज के माध्यम से आपके साथ जुड़ गई और इसके लिए मैं धन्य हूं, मां।"

Advertisment

मां के प्रति गहरा प्रेम और सम्मान

उन्होंने कहा, "मैं जानती हूं कि यह ऐसा है जो समय की सीमाओं से परे है। सीखती हूं कि कैसे आप हर मुश्किल में भी शांत रहती हैं, कैसे आप जिंदगी में कुछ भी होने पर धैर्य और गरिमा बनाए रखती हैं, और कैसे आप रोजमर्रा की साधारण चीजों को भी असाधारण बना देती हैं। आप मेरा पहला घर, मेरी गुरु, मेरा खास स्थान हो। जन्मदिन मुबारक हो मां... आपसे मिलने, गले लगाने और साथ में बर्थडे केक खाने का बेसब्री से इंतजार है।"

आतंकवादियों ने पिता की हत्या कर दी थी

Advertisment

निमरत कौर का जन्म राजस्थान के पिलानी में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता मेजर भूपिंदर सिंह सेना में थे और उनकी मां एक गृहिणी हैं। निमरत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता का 1994 में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी। उस समय उनका परिवार पटियाला में रहता था। इस हादसे के बाद, उनका परिवार उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिफ्ट हो गया, जहां उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बी.कॉम ऑनर्स की पढ़ाई की।

वर्कफ्रंट की बात

वर्कफ्रंट की बात करें तो, निमरत कौर पिछली बार "स्काई फोर्स" में नजर आई थीं। फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वह वेब सीरीज 'कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंघ्स' में भी नजर आईं, जिसका निर्देशन साहिर रजा ने किया.

Advertisment
Advertisment