/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/akshaykumarbirthday-2025-09-09-12-23-27.jpg)
AkshayKumarbirthday Photograph: (ians)
मुंबई। अक्षय कुमार के 58वें जन्मदिन पर रितेश देशमुख ने अपने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी। बॉलीवुड में दोस्ती की कई मिसालें हैं, लेकिन अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की दोस्ती हमेशा चर्चा में रहती है। दोनों कलाकारों ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे हाउसफुल सीरीज़ और हे बेबी, जहां उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। हालांकि, उनकी दोस्ती केवल पर्दे तक सीमित नहीं है, बल्कि असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं।
अक्षय कुमारके 58वें जन्मदिन
अक्षय कुमार के जन्मदिन पर रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा संदेश शेयर करते हुए लिखा कि अक्षय न सिर्फ बेहतरीन अभिनेता हैं, बल्कि एक सच्चे दोस्त और इंसान भी हैं। रितेश ने यह भी कहा कि उनकी सकारात्मक सोच और ऊर्जा हर किसी को प्रेरित करती है। इस पोस्ट पर फैन्स ने भी खूब प्यार लुटाया और अक्षय कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री
उनके जन्मदिन के मौके पर रितेश देशमुख ने बेहद प्यारा पोस्ट साझा किया। उन्होंने अक्षय को अपना सबसे प्यारा दोस्त, भाई और 'क्राइम पार्टनर' कहा। उन्होंने अक्षय के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर 'हाउसफुल 5' के सेट की है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें पीछे पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी नजर आ रही हैं।
यादगार पल
रितेश ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ''जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे सबसे प्यारे दोस्त, भाई और क्राइम पार्टनर को! आपको जीवनभर भरपूर स्वास्थ्य, प्रेम और खुशी मिलती रहे। हमने साथ में ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन कई यादगार पल बिताए हैं और अब आगे और भी पागलपन भरे सफर के लिए तैयार रहो! आपको बहुत सारा प्यार।''
34 साल के फिल्मी करियर
वहीं, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने भी इंस्टाग्राम पर अपने 34 साल के फिल्मी करियर से जुड़ा शानदार कोलाज साझा किया।इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में अक्षय कुमार आत्मविश्वास और सादगी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे उनकी फिल्मों के पोस्टर्स और किरदारों की झलकियां नजर आ रही हैं।
दूसरी और इस पोस्ट के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ''58 साल का जीवन, 34 साल का करियर और 150 से ज्यादा फिल्में... ये सफर मैंने अकेले तय नहीं किया। जो भी दर्शक थिएटर में टिकट खरीद कर गया, जिसने कभी मुझे साइन किया, डायरेक्ट किया, प्रोड्यूस किया, या मेरे लिए दुआ की, ये सभी मेरे इस सफर के हिस्सेदार हैं। मेरा जन्मदिन उन सबके नाम है, जो आज भी मुझ पर विश्वास करते हैं। जय महाकाल।''
(इनपुट-आईएएनएस)