Advertisment

अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर फ्रेंड्स क्लब ने उठाया नेक कदम, 83 बच्चों की सालभर की जिम्मेदारी ली

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर फ्रेंड्स क्लब ने एक सराहनीय पहल की है। क्लब ने 83 बच्चों की सालभर की पढ़ाई, कपड़े और भोजन की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है। अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन के मौके पर यह निर्णय लिया गया।

author-image
YBN News
amitabhbirthday

amitabhbirthday Photograph: (ians)

कोलकाता। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिनपर फ्रेंड्स क्लब ने एक सराहनीय पहल की है। क्लब ने 83 बच्चों की सालभर की पढ़ाई, कपड़े और भोजन की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है। अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन के मौके पर यह निर्णय लिया गया, जिससे समाज में सेवा और मानवता का संदेश फैलाया जा सके। क्लब के सदस्यों ने बताया कि वे हर साल बिग बी के जन्मदिन पर कोई सामाजिक कार्य करते हैं, और इस बार उन्होंने बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण को प्राथमिकता दी है।

घर जलसा के बाहर फैंस की भीड़

मालूम हो कि  आज उनका 83वां जन्मदिन है और उन्हें देखने के बाद उनके घर जलसा के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी से फैंस के लिए दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि उस स्तर तक पहुंच पाना किसी और बॉलीवुड एक्टर के बस की बात नहीं है। इससे पहले शुक्रवार रात 12 बजे भी एक्टर के घर जलसा के बाहर भारी भीड़ देखी गई थी। फैंस ने रात को घर के बाहर केक काटकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया। कुछ फैंस को तो उनके आइकॉनिक किरदार शहंशाह और कुली अवतार में देखा गया। सिर्फ फैंस ही नहीं, राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक उन्हें जन्मदिन विश कर रहे हैं।

ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फ्रेंड्स क्लब

सोशल मीडिया पर हर कोई अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दे रहा है, लेकिन कोलकाता के ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फ्रेंड्स क्लब ने खास तरीके से एक्टर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

Advertisment

कोलकाता के ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फ्रेंड्स क्लब ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर खास प्रोग्राम किया। उन्होंने अमिताभ की बड़ी प्रतिमा की पहले आरती की और फिर मिठाई खिलाई। इसके बाद उनके फोटो वाला केक भी काटा।क्लब मेंबर्स ने अमिताभ बच्चन को लंच भी कराया और उनकी पुरानी फिल्मों के गानों को बजाकर डांस भी किया। इतना ही नहीं, उन्होंने क्लब के बाहर अमिताभ बच्चन के बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर लिखा "अमिताभ बच्चन धाम।"

बिग बी के 83वें जन्मदिन

बिग बी के 83वें जन्मदिन पर क्लब ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया है। साथ ही 83 बच्चों की सालभर की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया है। इससे बड़ा तोहफा एक एक्टर के लिए और क्या ही हो सकता है।

बेस्ट एक्टरका पुरस्कार जीता

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित बाबूपट्टी में हुआ था। उनके पिता महान हरिवंश राय बच्चन थे और उनकी मां तेजी बच्चन कला में निपुण थीं। एक्टर बचपन से ही पढ़ने में तेज थे, इसलिए तेजी बच्चन ने उनका एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करा दिया। उस वक्त उनके स्कूल की फीस 15 रुपये महीना थी। अमिताभ बच्चन ने आगे की पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ही की, जहां से उनके अंदर कला और एक्टिंग को लेकर रुचि जगी।

Advertisment

उन्होंने पहले ही साल कॉलेज के एनुवल डे पर बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता था। अमिताभ ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली और फिर कोलकाता का रुख करते हुए वहां नौकरी के लिए चले गए। कहा जाता है कि कोलकाता से जाकर ही एक्टर ने एक्टिंग करने का फैसला किया और सीधा मुंबई की गाड़ी पकड़ी।

(इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment